Saran News : करेंट के चपेट में आने से युवक की मौत
जनता बाजार में एक युवक की मौत बिजली के करेंट के चपेट में आने से हो गयी.
लहलादपुर. जनता बाजार में एक युवक की मौत बिजली के करेंट के चपेट में आने से हो गयी. घटना मंगलवार के सुबह लगभग आठ बजे की है, जब मृतक अपने फल की दूकान लगा रहा था, कि खंभे में आये करेंट से युवक स्पर्श कर गया और देखते ही देखते वह अचेत होकर गिर पड़ा. आनन-फानन में आसपास के लोग इलाज कराने उसे सामुदायिक अस्पताल, लहलादपुर लाये, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस प्रसासन के आने के बाद चिकित्सक ने पर्चा बनाया तथा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, छपरा भेज दिया. लोगों ने उपस्थित चिकित्सक को लापरवाह बताया तथा आरोप लगाया कि यदि इलाज हो जाता तो मृतक मरता नहीं, चिकित्सक ने इलाज करने के बजाय पूजा करने मंदिर चला गया था. मृतक जनता बाजार थाना क्षेत्र के लहलादपुर गांव के कृष्ण गिरी उर्फ खेंखर गिरी का 33 वर्षीय पुत्र मोती गिरी बताया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
