Saran News : आपके द्वार कार्यक्रम के तहत परसा थाना में थानाध्यक्ष ने सुनी लोगों की समस्याएं

सारण जिले में आम जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान एवं पुलिस-जन सहयोग को मजबूत बनाने के उद्देश्य से चलाये जा रहे सारण पुलिस आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बुधवार को परसा थाना परिसर में जन सुनवाई का आयोजन किया गया.

By ALOK KUMAR | August 27, 2025 8:27 PM

परसा. सारण जिले में आम जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान एवं पुलिस-जन सहयोग को मजबूत बनाने के उद्देश्य से चलाये जा रहे सारण पुलिस आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बुधवार को परसा थाना परिसर में जन सुनवाई का आयोजन किया गया. इस अवसर पर थानाध्यक्ष ओमप्रकाश स्वयं उपस्थित रहे और क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण, जनप्रतिनिधि और स्थानीय बुद्धिजीवी शामिल हुए.लोगों ने अपनी-अपनी समस्याओं को थानाध्यक्ष के समक्ष रखा. इसमें मुख्य रूप से जमीनी विवाद, पारिवारिक विवाद, स्थानीय स्तर पर होने वाले आपसी झगड़े, शराबबंदी कानून से संबंधित शिकायतें जैसी बातें सामने आयी. थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने सभी फरियादियों की बात ध्यानपूर्वक सुनी और संबंधित मामलों में तत्काल कार्रवाई का आश्वासन दिया. उन्होंने कुछ मामलों के समाधान हेतु पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि सारण पुलिस आपके द्वार कार्यक्रम का उद्देश्य जनता और पुलिस के बीच संवाद को बढ़ाना है. ताकि आम लोग बिना किसी संकोच के अपनी समस्या सीधे पुलिस के सामने रख सकें. उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि उनकी शिकायतों पर त्वरित और निष्पक्ष कार्रवाई की जायीगी. थानाध्यक्ष ने लोगों से अपील की कि किसी भी प्रकार की समस्या या अपराध की जानकारी तुरंत पुलिस को दें. साथ ही अफवाहों से दूर रहने और सामाजिक सौहार्द बनाये रखने पर भी बल दिया. ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना की और कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से पुलिस और जनता के बीच दूरी कम होगी तथा समस्याओं का त्वरित समाधान संभव हो सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है