Saran News : एसपी ग्रामीण ने की प्रशिक्षु सिपाहियों की परेड, फिटनेस और व्यवस्था की सराहना

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा पुलिस केंद्र सारण में आयोजित जनरल परेड एवं बुनियादी प्रशिक्षण केंद्र सारण का भौतिक निरीक्षण किया गया.

By ALOK KUMAR | August 29, 2025 9:59 PM

छपरा. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा पुलिस केंद्र सारण में आयोजित जनरल परेड एवं बुनियादी प्रशिक्षण केंद्र सारण का भौतिक निरीक्षण किया गया. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने परेड की सलामी ली और परेड में सम्मिलित पुलिसकर्मियों के पहनावे, अनुशासन, फिजिकल फिटनेस तथा परेड कौशल का विस्तृत निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में प्रशिक्षणरत सिपाहियों के पीटी एवं परेड प्रर्दशन का अवलोकन कर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा प्रशिक्षु सिपाहियों के समर्पण की सराहना की गयी एवं इस दौरान प्राप्त त्रुटियों के सुधार संबंधी आवश्यक जानकारी एवं प्रेरक दिशा-निर्देश दिया गया. निरीक्षण के पश्चात पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा नवनियुक्त प्रशिक्षु सिपाहियों के मेस, बैरक व अन्य आवासीय व्यवस्थाओं का भी गहन निरीक्षण किया गया. इस दौरान सिपाहियों के रहने, खाने तथा दैनिक आवश्यकताओं से जुड़ी सुविधाओं की वस्तुस्थिति का आकलन किया गया तथा संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है