Saran News : रसूलपुर में सात सितंबर को होगा एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन
एनडीए के घटक दलों के नेताओं ने गुरुवार को देर शाम एकमा विधान सभा क्षेत्र के रसूलपुर चट्टी जदयू कार्यालय में संयुक्त प्रेस वार्ता आयोजित कर आगामी 07 सितंबर को रसूलपुर स्थित सीता वाटिका के सटे मैदान में होनेवाले कार्यकर्ता सम्मेलन की घोषणा की.
रसूलपुर (एकमा). एनडीए के घटक दलों के नेताओं ने गुरुवार को देर शाम एकमा विधान सभा क्षेत्र के रसूलपुर चट्टी जदयू कार्यालय में संयुक्त प्रेस वार्ता आयोजित कर आगामी 07 सितंबर को रसूलपुर स्थित सीता वाटिका के सटे मैदान में होनेवाले कार्यकर्ता सम्मेलन की घोषणा की. प्रेस वार्ता में जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू, जिलाध्यक्ष भाजपा पश्चिमी बृजमोहन सिंह, जिलाध्यक्ष हम श्री उज्जवल श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष रालुमो डाॅ श्री अशोक कुशवाहा, जदयू के पूर्व विधायक मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह, जदयू विधानसभा प्रभारी रवि ज्योति उर्फ विलु जी, जिला महामंत्री भाजपा उमेश तिवारी, जिला उपाध्यक्ष भाजपा चैतेन्द्रनाथ सिंह, जिला कोषाध्यक्ष भाजपा संजीव कुमार मिश्रा,नेता लोजपा (रा) रौशन सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजेश्वर सिंह, मुरली सोनी आदि मौजूद थे. जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी व सीएम नीतीश कुमार की उपलब्धियों को लेकर एनडीए कार्यकर्ता जनता के बीच जायेंगे और आगामी सात सितंबर को आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को ऐतिहासिक सम्मेलन बनाने का प्रयास व आग्रह करेंगे. हम पार्टी के जिलाध्यक्ष उज्जवल श्रीवास्तव ने कहा कि जंगल राज को बिहार की जनता कभी भी स्वीकार नहीं करेगी, एनडीए की आंधी चल पड़ी है और इस आंधी में विपक्ष कहीं दिखाई नहीं देगा और बनियापुर व एकमा विधान सभा से लगातार पांच बार नेतृत्व कर चुके मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह की जीत सुनिश्चित है. वहीं पूर्व विधायक मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह ने सात सितंबर को एनडीए नेताओं का महाजूटान होने की बात कही और स्थानीय प्रबुद्ध जनों व एनडीए कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में जुटकर सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने का आह्वान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
