Saran News : रसौली में युवक का शव मिलने से सनसनी, हत्या की आशंका

रविवार की दोपहर थाना क्षेत्र के रसौली शिव मंदिर के पूरब नहरी के समीप बने एक गड्ढे में एक युवक का शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.

By ALOK KUMAR | August 24, 2025 9:43 PM

पानापुर. रविवार की दोपहर थाना क्षेत्र के रसौली शिव मंदिर के पूरब नहरी के समीप बने एक गड्ढे में एक युवक का शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. युवक के शव मिलने की खबर जंगल के आग की तरह पूरे इलाके में फैल गयी व लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. शव की पहचान रसौली गांव निवासी नोमियर खान के 20 वर्षीय पुत्र ओवैश खान के रूप में हुई. मिली जानकारी के अनुसार मृतक रविवार की दोपहर 11 बजे से ही घर से गायब था. परिजन रातभर उसकी खोजबीन किये लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चल पाया था. किसी अनिष्ट की आशंका से सहमें परिजन स्थानीय थाने में सूचित करते इससे पहले ही उन्हें यह मनहूस खबर मिली. इस बीच घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची एवं शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजवाया. ग्रामीणों के अनुसार युवक की प्रेमप्रसंग में हत्या की गयी है. थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा अबतक कोई आवेदन नही दिया गया है. पुलिस हर बिंदु पर मामले की छानबीन में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है