Saran News : मंडल कारा में बंद कैदी की इलाज के दौरान मौत

मंडल कारा में बंद एक कैदी की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गयी.

By ALOK KUMAR | August 24, 2025 9:44 PM

छपरा. मंडल कारा में बंद एक कैदी की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गयी. मृतक मशरक थाना क्षेत्र के हनुमानगंज करतालपुर निवासी दसई रावत का पुत्र शंभू रावत (45) है. जानकारी के अनुसार, एक सप्ताह पूर्व पुलिस छापेमारी में शराब पीते हुए गिरफ्तार किये गये शंभू रावत को मंडल कारा में रखा गया था. शनिवार की रात उसने बुखार और घबराहट की शिकायत की. जिसके बाद जेल प्रशासन ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान रविवार तड़के उसकी मौत हो गयी. शंभू रावत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था और दूसरों के खेतों में काम करता था. उसे तीन बेटियां और एक बेटा है. उसकी मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. रो-रोकर परिजनों का बुरा हाल है. अस्पताल प्रशासन द्वारा पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है