Saran News : प्रखंड के विभिन्न छठ घाटों पर श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया भदई छठ महापर्व
प्रखंड के छठ घाटों पर शुक्रवार की शाम अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को श्रद्धालुओं ने अर्घ्य दिया और सुख, शांति तथा समृद्धि की कामना की.
इसुआपुर. प्रखंड के छठ घाटों पर शुक्रवार की शाम अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को श्रद्धालुओं ने अर्घ्य दिया और सुख, शांति तथा समृद्धि की कामना की. पहले दिन श्रद्धालु नहाये-खाये, दूसरे दिन उपवास रखकर शाम को खरना करते हैं. तीसरे दिन अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के बाद चौथे दिन उगते सूर्य को अर्घ्य देकर विधिवत पूजा संपन्न की जाती है. इसुआपुर, पुरसौली, नदी घाट सहित प्रखंड के विभिन्न छठ घाटों को भदई छठ के अवसर पर सजाया गया है. महिलाएं और बच्चे नये परिधान पहनकर छठ पूजा में भाग ले रहे हैं. छठी मैया के भजन-गीतों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया है. छठ महापर्व सूर्य देव की उपासना का पवित्र पर्व है. श्रद्धालु आरोग्यता, सुख, शांति और समृद्धि के लिए सूर्य देव की भक्ति करते हैं. प्रखंड में चारों ओर गहरा आस्था और विश्वास के साथ भदई छठ का आयोजन किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
