Saran News : पोखर में डूबने से किशोर की मौत, गांव में मातमप्रतिनिधि,मांझी. थाना क्षेत्र के रनपट्टी गाँव में शुक्रवार की शाम पोखर के पास पानी भरे गड्ढे में डूबने से एक 13 वर्षीय किशोर की दुखद मौत हो गयी. मृतक किशोर की पहचान रनपट्टी गाँव निवासी ओम प्रकाश शर्मा के पुत्र रितेश शर्मा के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार, रितेश घर से लगभग दो सौ मीटर की दूरी पर किसी काम से निकला था. पोखरा के आस-पास बारिश का पानी भरा हुआ था, जिसके कारण उसका पैर फिसल गया और वह गहरे गड्ढे में जा गिरा, जिससे उसकी डूबने से मौत हो गयी. डूबने की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद शव को बरामद किया. घटना की सूचना पाकर अपर थानाध्यक्ष विनोद कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. रितेश अपने दो भाई और एक बहन में सबसे बड़ा था. शव के घर पहुंचते ही परिजनों के रोने-बिलखने से माहौल गमगीन हो गया और पूरे गांव में मातम पसर गया. अचानक हुई इस दुर्घटना से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है, और ग्रामीण उन्हें ढाढस बंधा रहे हैं.
थाना क्षेत्र के रनपट्टी गाँव में शुक्रवार की शाम पोखर के पास पानी भरे गड्ढे में डूबने से एक 13 वर्षीय किशोर की दुखद मौत हो गयी.
मांझी. थाना क्षेत्र के रनपट्टी गाँव में शुक्रवार की शाम पोखर के पास पानी भरे गड्ढे में डूबने से एक 13 वर्षीय किशोर की दुखद मौत हो गयी. मृतक किशोर की पहचान रनपट्टी गाँव निवासी ओम प्रकाश शर्मा के पुत्र रितेश शर्मा के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार, रितेश घर से लगभग दो सौ मीटर की दूरी पर किसी काम से निकला था. पोखरा के आस-पास बारिश का पानी भरा हुआ था, जिसके कारण उसका पैर फिसल गया और वह गहरे गड्ढे में जा गिरा, जिससे उसकी डूबने से मौत हो गयी. डूबने की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद शव को बरामद किया. घटना की सूचना पाकर अपर थानाध्यक्ष विनोद कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. रितेश अपने दो भाई और एक बहन में सबसे बड़ा था. शव के घर पहुंचते ही परिजनों के रोने-बिलखने से माहौल गमगीन हो गया और पूरे गांव में मातम पसर गया. अचानक हुई इस दुर्घटना से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है, और ग्रामीण उन्हें ढाढस बंधा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
