Saran News : पौधारोपण कर लिया गया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

नगर पंचायत रिविलगंज क्षेत्र के वार्ड नंबर 17 सरयू नदी के किनारे स्थित प्रसिद्ध सूरदास-राम लखन दास के मठिया परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By ALOK KUMAR | August 26, 2025 9:56 PM

रिविलगंज. नगर पंचायत रिविलगंज क्षेत्र के वार्ड नंबर 17 सरयू नदी के किनारे स्थित प्रसिद्ध सूरदास-राम लखन दास के मठिया परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत महंत सियाशरण दास उर्फ फौजदार दास ने धरती का विधिवत पूजन कर किया गया. उसके बाद धर्मेंद्र सिंह मुन्ना, नगर सेठ सिंह, शिवसागर सिंह, कामेश्वर सिंह, हरेंद्र सिंह, राम बिहारी सिंह, शैलेंद्र सिंह, वीर बहादुर सिंह, सत्यदेव सिंह, हरिनाथ सिंह, अभिषेक शर्मा, चंदन शाह आदि लोगों ने संयुक्त रूप से पांच आम का पेड़ लगाया. इस दौरान समाजसेवी श्री सिंह ने पर्यावरण की रक्षा में विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि पेड़ पौधे प्राकृतिक के महत्वपूर्ण अंग है. इसके बिना पृथ्वी पर जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने घर के आस-पास कम से कम एक पौधा लगाने चाहिए.तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने की अपील की. उन्होंने कहा कि आज जो पौधारोपण किया गया है वह हमारे आने वाले पीढ़ी के लिए तोहफा होगा. क्योंकि यह पेड़ पौधे बड़े होकर सदियों तक सभी को जीवन के रूप में ऑक्सीजन देते रहेंगे. इस दौरान उपस्थित सभी ने संकल्प लिया कि हम लोग पौधारोपण करेंगे और लोगों को भी पौधारोपण करने के लिए प्रेरित करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है