Saran News : हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला की तैयारी शुरू, एडीएम ने किया मेला क्षेत्र का निरीक्षण

एशिया प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला-2025 की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है.

By ALOK KUMAR | August 24, 2025 9:39 PM

छपरा. एशिया प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला-2025 की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है. रविवार को अपर समाहर्त्ता इंजीनियर मुकेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर और अन्य विभागीय अधिकारियों की टीम ने मेला क्षेत्र का गहन निरीक्षण किया. इस बार मेला की अवधि विधानसभा चुनाव के दौरान पड़ रही है. इसे देखते हुए जिलाधिकारी अमन समीर पहले ही दो बार बैठक कर चुके हैं और सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दे चुके हैं कि मेला की तैयारियों में कोई ढिलाई न हो. टेंडर प्रक्रिया भी पहले ही पूरी कर ली गयी है, ताकि आचार संहिता लागू होने के बाद किसी प्रकार की अड़चन न आये. एडीएम मुकेश कुमार ने निरीक्षण के दौरान सोनपुर नखास, मीना बाजार, अंग्रेजी बाजार, गाय बाजार सहित पूरे मेला ग्राउंड का भ्रमण किया. इससे पहले सोनपुर अनुमंडल कार्यालय के सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी. बैठक में मेला से जुड़े प्रत्येक विभाग की तैयारियों की समीक्षा की गयी. इसके अलावा मेला में लगाये जाने वाले विभिन्न स्टॉल आदि पर भी विशेष रूप से चर्चा की गयी और इसे बेहतर ढंग से इस बार करने का निर्णय लिया गया. इस क्रम में निर्बाध विद्युत आपूर्ति, शुद्ध पेयजल, स्नानार्थियों के लिए चेंजिंग रूम, घाटों पर की गयी सुरक्षा व्यवस्था, अस्थाई शौचालय तथा विधि व्यवस्था भीड़ नियंत्रण आदि की भी समीक्षा हुई. बैठक के उपरांत एडीएम ने सभी पदाधिकारी के साथ मेला ग्राउंड का भ्रमण किया. इस क्रम में सारण के खेल पदाधिकारी और सोनपुर के एसडीओ, डीसीएल आर, डीएसपी , बीडीओ, सीओ, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी, इंस्पेक्टर आदि भी थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है