बिहार में दवा लेने निकली प्रेगनेंट महिला को ट्रक ने रौंदा, मौके पर दर्दनाक मौत
Bihar News: छपरा में सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया. दवा लेने निकली गर्भवती महिला को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद परिवार में मातम और गांव में गमगीन माहौल छा गया.
Bihar News: बिहार में सड़क हादसे लगातार लोगों की जान ले रहे हैं. हर दिन कहीं न कहीं से ऐसी घटनाएं सामने आती हैं, जिनमें लापरवाह ड्राइविंग और तेज रफ्तार सबसे बड़ी वजह बनती है. ताजा मामला सारण जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र के पिपरहिया बाजार का है, जहां रविवार को एक गर्भवती महिला की तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर मौत हो गई.
बाजार जाते समय हुआ हादसा
मृतका की पहचान पिपरहिया गांव निवासी योगेंद्र महतो की 35 वर्षीय पत्नी अलका देवी के रूप में हुई है. अलका देवी गर्भवती थीं और दवा खरीदने के लिए बाजार जा रही थीं. इसी दौरान सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया. हादसा इतना भयावह था कि महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
ग्रामीणों की भीड़ और अफरातफरी
हादसे के बाद बाजार में अफरातफरी मच गई. बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर जुट गए और आक्रोश जताने लगे. इस बीच घटना की सूचना इसुआपुर थाना पुलिस को दी गई. पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया.
परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़
महिला की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने भी इस घटना पर गहरा दुख जताया और सड़कों पर बढ़ती लापरवाह ड्राइविंग पर नाराजगी व्यक्त की.
Also Read: 5 लाख रुपये न मिलने पर पति ने पत्नी की गला दबाकर की हत्या, शादी के 12 साल बाद उतारा मौत के घाट
