प्रशांत किशोर का अमित शाह के बिहार दौरे पर जोरदार प्रहार, बोले- गुजरात की फैक्ट्री पर बिहार में वोट नहीं ले सकते 

Prashant Kishor in Saran: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे पर कहा कि लोकतंत्र में सभी नेताओं को आने का अधिकार है, लेकिन जनता अब असली सवाल पूछेगी. उन्होंने पलायन और बेरोजगारी को लेकर केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार केवल नारेबाजी से नहीं, बल्कि ठोस विकास और रोजगार चाहता है.

By Nishant Kumar | September 18, 2025 8:26 PM

Prashant Kishor on Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे पर जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हर किसी को आने का अधिकार है, चाहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हों, गृह मंत्री अमित शाह हों या फिर कांग्रेस नेता राहुल गांधी लेकिन बिहार की असली ताकत यही है कि जो भी नेता यहां आएगा, उसे जनता के असली सवालों का जवाब देना पड़ेगा.

प्रशांत किशोर ने पलायन पर उठाया सवाल 

प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार की जनता दशकों से पलायन और बेरोजगारी की मार झेल रही है. हर चुनाव में बड़े-बड़े वादे किए जाते हैं, लेकिन हकीकत यह है कि आज भी लाखों लोग रोजगार के लिए दिल्ली, पंजाब, महाराष्ट्र और गुजरात की फैक्ट्रियों में काम करने को मजबूर हैं. नेताओं को यह बताना होगा कि बिहार से पलायन आखिर कब रुकेगा और यहां कब कारखाने लगेंगे. 

अमित शाह पर साधा निशाना 

उन्होंने अमित शाह और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि केवल गुजरात के कारखानों का उदाहरण देकर बिहार में वोट जीतना संभव नहीं है. बिहारियों को यह सुनने की जरूरत नहीं है कि दूसरे राज्यों में कितना विकास हुआ, बल्कि वे यह जानना चाहते हैं कि अपने राज्य में उद्योग कब खड़े होंगे, रोजगार कब मिलेगा और युवाओं का भविष्य कब सुरक्षित होगा.

Also read: लालू-राबड़ी और राहुल गांधी पर जमकर गरजे अमित शाह, वोटर अधिकार यात्रा को बताया ‘घुसपैठिया बचाव यात्रा’

केवल नारेबाजी और वादों से संतुष्ट नहीं: PK

प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि बिहार की जनता अब केवल नारेबाजी और वादों से संतुष्ट नहीं होगी. इस धरती पर आने वाला हर नेता जवाबदेह होगा और उसे ठोस योजनाओं के साथ आना होगा. उन्होंने कहा कि बिहारियों के धैर्य की अब परीक्षा और नहीं हो सकती, अब उन्हें विकास और रोजगार चाहिए.