चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट, बैंक-एटीएम के पास रात में भी हो रही निगरानी, संवेदनशील इलाकों में कड़ी नजर

परा शहर में ही 20 से अधिक जगहों पर चेक पोस्ट बनाया गया है. जहां सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है.

By Prabhat Khabar Print | May 15, 2024 11:17 PM

छपरा. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सारण पुलिस अलर्ट मोड में है. सभी थाना क्षेत्र की पुलिस को विशेष गाइडलाइन जारी किया गया है. एसपी डॉ गौरव मंगला ने बताया कि 24 घंटे पुलिस शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक की गतिविधियों पर नजर बनाये हुए है. खासकर रात के समय एटीएम, बैंक, सोनार पट्टी व बाजारों में पुलिस विशेष निगरानी कर रही है. रात के समय जो भी लोग संदिग्ध स्थिति में घूम रहे हैं. उनसे कड़ी पूछताछ भी की जा रही है. शहर के भी सभी व्यवसायिक मंडियों में रात में विशेष गश्ती करायी जा रही है. मोबाइल पुलिस अलर्ट मोड में है. सभी एनएच व एसएच पर भी रात्रि गश्ती हो रही है. एसपी ने बताया कि छपरा शहर के भी स्वर्ण बाजार तथा प्रमुख बाजारों के पास शाम से ही चेक पोस्ट बनाकर वाहनों की तलाशी शुरू कर दी जा रही है. छपरा शहर में ही 20 से अधिक जगहों पर चेक पोस्ट बनाया गया है. जहां सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. रात के समय छपरा जंक्शन के बाहरी परिसर में भी पुलिस अलर्ट मोड में है. छपरा बस स्टैंड तथा विभिन्न यात्री पड़ाव पर भी रात के समय चौकसी बरती जा रही है.

सीमावर्ती थानों को किया गया अलर्ट

सारण में 20 मई को तथा महाराजगंज में 25 मई को मतदान होना है. ऐसे में सुरक्षा के इंतजाम बढ़ा दिये गये हैं. एसपी के निर्देश पर सभी सीमावर्ती थानों के प्रवेश मार्गों पर चेक पोस्ट बनाकर छोटे-बड़े वाहनों की तलाशी ली जा रही है. एसपी ने बताया कि सीमावर्ती इलाकों में एफएसटी की टीम विशेष वाहन जांच अभियान चला रही है. खासकर दूसरे जिलों से आने वाले वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है. वाहनों के कागजातों की भी जांच हो रही है. मांझी में जयप्रभा सेतु की दोनों अप्रोच पर भी चेक पोस्ट बनाकर यूपी की ओर से आने वाली गाड़ियों तथा सारण से यूपी जाने वाली गाड़ियों की तलाशी हो रही है. कई जगहों पर स्कैनर भी लगाया गया है. दियारा इलाकों में भी नाव से गश्ती करायी जा रही है.

अर्धसैनिक बलों ने किया फ्लैग मार्च

परसा. सारण संसदीय क्षेत्र में आगामी 20 मई को होने वाले आम लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने को लेकर अंचल पदाधिकारी चंदन कुमार, बीडीओ डॉ दीपक कुमार सिंह, थानाध्यक्ष सुनील कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दर्जनों अर्द्धसैनिक बलो के साथ परसा हाई स्कूल चौक से फ्लैग मार्च निकालकर चेतन परसा, पोखरपुर, पेट्रोल पंप, दरोगा राय चौक, थाना रोड, परसा शंकरडीह, खलीफा चौक, परसा मुख्य बाजार, हॉस्पिटल रोड आदि स्थान पर फ्लैग मार्च किया गया. इस दौरान पदाधिकारियों द्वारा आम जनता से अपील किया गया कि आगामी 20 मई को होने वाले मतदान के दिन शांतिपूर्ण माहौल में अपने-अपने मतदान केंद्रों पर जाये और अपना मताधिकार का प्रयोग करें. किसी भी अफवाह में नहीं पड़े, यदि चुनावी माहौल को बिगाड़ना चाहे तो उसे पर शक्ति से त्वरित कारवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version