Saran News : छठव्रतियों ने दिया डूबते सूर्य को पहला अर्घ

भदई छठ महापर्व के तीसरे दिन शुक्रवार को छठव्रतियों ने डूबते सूर्य को पहला अर्ध्यदान दिया.

By ALOK KUMAR | August 29, 2025 9:19 PM

तरैया. भदई छठ महापर्व के तीसरे दिन शुक्रवार को छठव्रतियों ने डूबते सूर्य को पहला अर्ध्यदान दिया. इस अवसर पर पूजा सामग्री जैसे ईख, नारियल, केला, सेव, दउरा, ढाका, कलसुप आदि मंहगे दामों पर बाजारों में बिके. मंहगाई के कारण छठव्रतियों ने छठ पूजा की सामग्री कम मात्रा में खरीदना पसंद किया. भदई छठ को लेकर पूरे दिन बाजारों में काफी चहल-पहल रही, हालांकि कार्तिक और चैती छठ की तुलना में भदई छठ के दौरान लोग कम संख्या में दिखे. तरैया छठघाट, ब्रह्मस्थान और सब्जी मंडी छठघाट पर दर्जनों श्रद्धालुओं, महिलाओं और पुरुषों ने डूबते सूर्य को अर्ध्यदान किया. साथ ही, प्रखंड के विभिन्न गांवों के छठघाटों पर भी भदई छठव्रतियों ने अर्ध्यदान का कार्यक्रम संपन्न किया. भदई छठ व्रत का समापन शनिवार की सुबह उगते सूर्य भगवान भाष्कर को अर्ध्यदान देकर होगा, जिसके बाद चार दिवसीय इस अनुष्ठान का समापन होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है