Saran News : महम्मदपुर में कल होगा एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन
एनडीए के छपरा जिला के सभी पांच प्रमुख पार्टी अध्यक्षों भाजपा के रंजीत कुमार सिंह, जदयू के अल्ताफ आलम राजू, हम पार्टी के उज्जवल श्रीवास्तव, लोजपा के रोबिन सिंह राठौड़ और रालोमो के डॉक्टर अशोक कुशवाहा ने गड़खा में संयुक्त प्रेस वार्ता की.
गड़खा. एनडीए के छपरा जिला के सभी पांच प्रमुख पार्टी अध्यक्षों भाजपा के रंजीत कुमार सिंह, जदयू के अल्ताफ आलम राजू, हम पार्टी के उज्जवल श्रीवास्तव, लोजपा के रोबिन सिंह राठौड़ और रालोमो के डॉक्टर अशोक कुशवाहा ने गड़खा में संयुक्त प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने 28 अगस्त को वेद नारायण उच्च विद्यालय, महम्मदपुर परिसर में आयोजित होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारियों की जानकारी दी. भाजपा के जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह ने कहा कि यह सम्मेलन 2025-26 और फिर से नीतीश के मिशन को लेकर एक ऐतिहासिक आयोजन होगा. इसमें छह हजार तक कार्यकर्ताओं के शामिल होने का अनुमान है. उन्होंने बताया कि सभी कार्यकर्ता इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिए उत्साहित हैं. कार्यक्रम में बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे. जदयू के जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने कहा कि कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने में सक्रिय रहेंगे. इस कार्यकर्ता सम्मेलन में बिहार सरकार के मंत्री जयंत राज, राज्यसभा सांसद धर्मशिला गुप्ता, सांसद अजय कुमार मंडल, लोजपा की श्रीमती इंदु कश्यप, रालोमो के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव राम, और हम पार्टी के रितेश कुमार भी शामिल होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
