Saran News : सारण के लाल शहीद मोहम्मद इम्तियाज को मिलेगा वीर चक्र

गड़खा थाना क्षेत्र जलालबसंत पंचायत के नारायणपुर गांव निवासी बीएसएफ में सब इंस्पेक्टर के पद कार्यरत शहीद मो इम्तियाज को मरणोपरांत वीर चक्र से सम्मानित किया जायेगा.

By ALOK KUMAR | August 27, 2025 8:32 PM

गड़खा. गड़खा थाना क्षेत्र जलालबसंत पंचायत के नारायणपुर गांव निवासी बीएसएफ में सब इंस्पेक्टर के पद कार्यरत शहीद मो इम्तियाज को मरणोपरांत वीर चक्र से सम्मानित किया जायेगा. यह सम्मान शहीद के पत्नी शहनाज अजीमा को आज उनके पैतृक निवास नारायणपुर में विभाग के बड़े पदाधिकारी द्वारा दिया जायेगा. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सात नंबर बटालियन मे तैनात मोहम्मद इम्तियाज आरएसपुरा जम्मू-कश्मीर के बार्डर पर मौजूद थे. उसी समय अपनी सीमा की सुरक्षा करने के दौरान शहीद हो गये. इस वीर चक्र सम्मान को लेकर शहीद मोहम्मद इम्तियाज की पत्नी शहनाज अजीमा व पुत्र इमदाद रजा ने कहा की यह पुरस्कार मिलना हमलोगों के लिए गौरव की बात है. पत्नी ने कहा मुझे अपने पति पर गर्व है. उन्होने देश की रक्षा करते हुए शहादत दी. उनके पुत्र ने कहा की देश सुरक्षित है तभी हम सुरक्षित हैं. मुझे अपने पिता पर गर्व है. जो देश के लिए अपनी कुर्बानी दे दिये. इस वीर चक्र सम्मान के आयोजन को लेकर प्रखंड स्तर के पदाधिकारी नारायणपुर पहुंच व्यवस्था मे लगे है. स्थानीय पुलिस भी सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था करने मे लगी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है