Saran News : बिहार से नक्सलवाद, अपराध और जंगलराज का हुआ सफाया : विजय सिन्हा

बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार में नक्सलवाद, अपराध, जातीय उन्माद और जंगलराज का पूरी तरह सफाया हो चुका है.

By ALOK KUMAR | August 28, 2025 9:33 PM

गड़खा. बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार में नक्सलवाद, अपराध, जातीय उन्माद और जंगलराज का पूरी तरह सफाया हो चुका है. अपराधियों के खिलाफ बिहार पुलिस दो से तीन दिन के भीतर कार्रवाई करती है. गुरुवार को गड़खा प्रखंड के वेद नारायण मध्यामिक उच्य विद्यालय महम्मदपुर में आयोजित एनडीए की विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. साथ ही उन्होंने कहा कि आज पूरे प्रदेश में भयमुक्त वातावरण दिख रहा है. वर्ष 2005 से विकास की गति ने जो रफ्तार पकड़ी है. वह लगातार जारी है और जारी रहेगा. पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार ने प्रदेश में विकसित बिहार की मजबूत नींव रखी है. भवन निर्माण मंत्री जयंत राज ने कहा कि प्रदेश की वर्तमान सरकार विकासशील सरकार है. सड़क, बिजली स्वास्थ्य हर क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं. राज्यसभा सांसद धर्मशिला गुप्ता ने कहा कि पंच शक्ति के साथ एनडीए चुनाव मैदान में उतरी है. लोजपा आर महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय महासचिव इंदु कश्यप ने कहा कि देश हो या प्रदेश दोनों की सत्ता आज सुरक्षित हाथों में है. कार्यकर्ता सम्मेलन को पूर्व मंत्री व जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष मुनेश्वर चौधरी, वैद्यनाथ प्रसाद सिंह विकल, चुन्नू शर्मा, संजीव राम, रितेश कुमार, रंजीत कुमार सिंह, अल्ताफ आलम राजू, उज्जवल श्रीवास्तव, रोबिन सिंह राठौड़, डॉ अशोक कुशवाहा, पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी, बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सहनी, रामदयाल शर्मा, श्रीनिवास सिंह, संजय सिंह, अजय सिंह, सर्वेश्वर सिंह, जुनैद आलम, अब्दुल बाकी, अजय मांझी, नजरे इमाम, इम्तियाज़ परवेज, अजय शर्मा, धनंजय सिंह, सुभाष राम, धनेश कुमार मिश्रा, श्याम सुंदर प्रसाद, इंदर राय, ओमप्रकाश शर्मा समेत एनडीए के कई अन्य कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है