25 मई की पांच बजे सुबह तक बंद रहेगी इंटरनेट सेवा, यूजर परेशान

सारण संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के तेलपा स्थित बूथ नंबर 318, 319 पर 20 मई को उत्पन्न चुनावी विवाद के बाद दूसरे दिन गोलीबारी व हत्या के मामले में प्रशासन लगातार सख्त कदम उठा रहा है. एक ओर जहां जिला प्रशासन द्वारा पूरे जिले में इंटरनेट सेवा 25 मई की सुबह पांच बजे तक के लिए बाधित कर दी गयी है.

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 10:25 PM

छपरा (सदर). सारण संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के तेलपा स्थित बूथ नंबर 318, 319 पर 20 मई को उत्पन्न चुनावी विवाद के बाद दूसरे दिन गोलीबारी व हत्या के मामले में प्रशासन लगातार सख्त कदम उठा रहा है. एक ओर जहां जिला प्रशासन द्वारा पूरे जिले में इंटरनेट सेवा 25 मई की सुबह पांच बजे तक के लिए बाधित कर दी गयी है. वहीं जिला पदाधिकारी द्वारा जिले के सभी आर्म्स लाइसेंसधारियों को अपने-अपने आर्म्स स्थानीय थाने या अधिकृत आर्म्स दुकान में जमा कराने का निर्देश दिया गया है. ऐसी स्थिति में एक ओर नेटवर्क का यूज करने वाले लोगों का कार्य प्रभावित है, तो दूसरी ओर आर्म्स के लाइसेंसधारी अपनी जान-माल की सुरक्षा को लेकर परेशान दिख रहे हैं. छपरा में हत्या के बाद उपजे तनाव को देखते हुए प्रशासन द्वारा अफवाह फैलाने वालों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से गुरुवार को दूसरी बार इंटरनेट सेवा बंद करने का आदेश दिया, जिसके तहत 25 मई के सुबह पांच बजे तक इंटरनेट सेवा बाधित रहेगी. उधर इंटरनेट सेवा बाधित होने से विद्यार्थियों परीक्षार्थियों, नेट के माध्यम से व्यवसाय करने वाले व्यवसायियों के अलावा चुनाव ड्यूटी में लगे पदाधिकारियों व कर्मियों को भी परेशानी हो रही है. उनका कहना है कि इंटरनेट सेवा बंद करने का ऑप्सन इस सूचना क्रांति के युग में भारी परेशानी का कारण बन रहा है. मतदान से पूर्व मतदान से जुड़े विभिन्न दायित्वों का निर्वहन करने वाले प्रखंड स्तर एवं विधानसभा स्तर के पदाधिकारियों एवं अन्य मतदानकर्मियों को सूचनाओं के लिखित आदान-प्रदान में भारी परेशानी हो रही है. उधर प्रशासन द्वारा शस्त्रधारियों का आर्म्स जमा कराये जाने से होने वाली परेशानी को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा लाइसेंसधारी के आवेदन पर आर्म्स को लौटाने की बात कही जा रही है. तीन दिन पूर्व चुनावी विवाद के बाद हुई हत्या के बाद प्रशासन द्वारा शस्त्रधारियों को अपने शस्त्र को अधिकृत संस्थानों एवं थाने में जमा कराये जाने के आदेश के बाद शस्त्रधारी परेशान हैं. उधर महाराजगंज के पुलिस प्रेक्षक द्वारा भी जिले के सभी लाइसेंसी हथियार को संबंधित थानाध्यक्ष एवं शस्त्रधारकों को 23 मई तक अपने शस्त्र संबंधित थाने के मालखाने या वैध शस्त्र प्रतिष्ठान में जमा कराये जाने के निर्देश के बाद प्रशासन द्वारा आर्म्स जमा कराये जाने से लाइसेंसी आर्म्स धारक हतप्रभ है. उनका कहना है कि हजारों रुपये खर्च कर अपनी जान-माल की सुरक्षा के मद्देनजर ही आर्म्स रखा है. ऐसी स्थिति में प्रशासन द्वारा आर्म्स को जमा करा लेने से जान-माल की क्षति होने पर कौन जिम्मेदार होगा. वहीं, डीएम अमन समीर ने कहा कि चुनावी रंजिश में हुई वारदात के बाद तनाव को कम करने तथा अफवाहों पर रोक लगाने के उद्देश्य से ही गृह मंत्रालय से अनुशंसा कर 25 मई की सुबह पांच बजे तक इंटरनेट सेवा बाधित की गयी है. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि हथियार जमा करने वालों को भयभीत होने की जरूरत नहीं है. यदि किसी लाइसेंसधारी को आर्म्स नहीं रहने से असुरक्षा का भय होता है, तो वे विधिवत आवेदन देंगे, तो उन्हें शस्त्र वापस किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version