Saran News : तीन से चार फुट पानी में डूबे घर, गांव टापू में तब्दील

गंगा और सोन नदी के उफान ने जिले के रायपुर विंदगांवा, कोटवापट्टी रामपुर और बड़हरा पंचायतों में भारी तबाही मचा दी है.

By ALOK KUMAR | August 29, 2025 9:32 PM

डोरीगंज/छपरा. गंगा और सोन नदी के उफान ने जिले के रायपुर विंदगांवा, कोटवापट्टी रामपुर और बड़हरा पंचायतों में भारी तबाही मचा दी है. गांवों में पानी का ऐसा कहर टूटा है कि लोग माल-मवेशियों के साथ ऊंचे स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं. बाढ़ ने जीवन को ठप कर दिया है और हालात दिन-ब-दिन गंभीर होते जा रहे हैं. पीड़ितों ने बताया कि गंगा नदी के निचले इलाकों में तीन से चार फीट तक पानी भर गया है. वहीं ऊंचाई पर बसे घरों के चारों ओर पानी फैल चुका है, जिससे वे टापू में तब्दील होकर कैद हो गये हैं. नाव की सुविधा नहीं होने से लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं, और बुजुर्गों व बच्चों की जान पर संकट मंडराने लगा है. आरा-छपरा पुल के नीचे पांच से छह फीट तक पानी ओवरफ्लो कर रहा है. गांवों में दाखिल होने के लिए एकमात्र सहारा नाव है, जो फिलहाल उपलब्ध नहीं है. सड़क संपर्क पूरी तरह टूट चुका है और अभी तक कोई भी राहत सामग्री या सरकारी मदद नहीं पहुंची है. दयाल चक में शरण लिए 70 वर्षीय नारायण महतो, मकर महतो, रामबाबू महतो समेत अन्य पीड़ितों ने बताया कि मवेशियों के लिए चारा नहीं है, चापाकल डूब चुके हैं, खाना और पानी की समस्या सबसे बड़ी चुनौती है. लगातार बढ़ते जल स्तर के कारण तटीय क्षेत्र के चिरांद दलित-महादलित बस्ती, भैरोपुर निजामत, सिंगही, नेहाला टोला सहित दर्जनभर गांवों में बाढ़ का पानी तेजी से प्रवेश कर चुका है. चकिया गांव निवासी शिक्षक रामविनोद राय ने बताया किपिछली रात से अब तक जलस्तर में लगभग ढाई से तीन सेंटीमीटर की वृद्धि दर्ज की गयी है, जो लगातार जारी है. अगर राहत नहीं पहुंची तो स्थिति भयावह हो सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है