छपरा-सिवान मार्ग पर पलानीनुमा होटल में आग, लाखों का सामान जलकर राख
छपरा-सिवान मुख्य मार्ग पर सोनिया गाँव के समीप स्थित एक पलानीनुमा होटल में भीषण आग लग गयी. इस अग्निकांड में दुकान के अंदर रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो गया, जिससे दुकानदार को भारी नुकसान हुआ है.
दाउदपुर/मांझी. छपरा-सिवान मुख्य मार्ग पर सोनिया गाँव के समीप स्थित एक पलानीनुमा होटल में भीषण आग लग गयी. इस अग्निकांड में दुकान के अंदर रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो गया, जिससे दुकानदार को भारी नुकसान हुआ है. दुकानदार मुन्ना कुमार यादव, जो सिसवां बुजुर्ग के निवासी हैं, ने बताया कि वह गुरुवार की देर शाम करीब 10 बजे रोज की तरह दुकान बंद करके घर चले गए थे. शुक्रवार की सुबह करीब चार बजे जब वह दुकान खोलने पहुंचे, तो उन्हें घटना की जानकारी हुई. मौके पर दुकान की जगह राख के सिवा कुछ नहीं बचा था. आग की चपेट में आने से दुकान के साथ-साथ उसमें मौजूद पांच बेंच, एक दर्जन कुर्सियां, एक टेबल, एक चौकी, और राशन के सारे सामान जलकर नष्ट हो गये. मुन्ना कुमार यादव ने बताया कि उन्होंने अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए कुछ रुपये का जुगाड़ करके यह चाय और नाश्ते की दुकान खोली थी, लेकिन आग ने उनका सब कुछ बर्बाद कर दिया. घटना के संबंध में दुकानदार ने मांझी सीओ और दाउदपुर थाने को लिखित सूचना दे दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
