Saran News : आपसी विवाद में दो पक्षों में मारपीट व गोलीबारी, चार जख्मी
मांझी थाना क्षेत्र के गैरतपुर गांव में बुधवार की देर रात दो पक्षों के बीच हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया.
मांझी. मांझी थाना क्षेत्र के गैरतपुर गांव में बुधवार की देर रात दो पक्षों के बीच हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. परमेश्वर यादव और मेघा यादव के बीच हुए विवाद में मारपीट के साथ गोली भी चली, जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में एक पक्ष के परमेश्वर यादव और रीना कुमारी जबकि दूसरे पक्ष की विद्यावती देवी और सुनीता देवी शामिल हैं. घटना के दौरान चली गोली रीना कुमारी के दाहिने हाथ में लगी. चारों घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में रीना कुमारी और विद्यावती देवी को बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष आशीष कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लेने के साथ-साथ अस्पताल में भी घायलों से पूछताछ की. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर अवैध शराब तस्करी और मुखबिरी का आरोप लगाया है. जख्मी परमेश्वर यादव ने आरोप लगाया कि उसके भाई मेघा यादव के परिजनों ने भाड़े के अपराधियों को बुलाकर हमला कराया और गोली चलवायी. वहीं, बताया जा रहा है कि पुलिस ने हाल ही में शराब मामले में मेघा यादव के घर छापेमारी की थी, जिसके बाद से दोनों पक्षों के बीच तनाव चल रहा था. इस घटना को लेकर दोनों पक्षों ने मांझी थाना में अलग-अलग आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराने की गुहार लगायी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. हालांकि खबर लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
