Saran News : थाना दिवस पर खैरा थाना में सात मामलों का हुआ निष्पादन, अधिकारियों ने जनता से किया संवाद
पुलिस द्वारा पुलिस आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बुधवार को खैरा थाना परिसर में थाना दिवस सह जनता संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
नगरा. पुलिस द्वारा पुलिस आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बुधवार को खैरा थाना परिसर में थाना दिवस सह जनता संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए और अपने समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रखा. कार्यक्रम में मुख्य रूप से भूमि विवाद से जुड़े कुल सात मामले सामने आये जिन पर अधिकारियों ने तत्परता दिखाते हुए सुनवाई की और सभी मामलों का निबटारा मौके पर ही कर दिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता एएसपी रामपुकार सिंह ने की. उन्होंने लोगों से कहा कि सरकार और पुलिस प्रशासन जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए लगातार प्रयासरत है. उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि हर शिकायत पर कार्रवाई की जायेगी और विवादों को सुलझाने में प्राथमिकता दी जायेगी. इस मौके पर सदर इंस्पेक्टर किरण शंकर ने कहा कि भूमि विवाद जैसे मामलों को पहले आपसी सहमति से हल करने का प्रयास करना चाहिए. ताकि छोटे विवाद बड़े झगड़े का रूप न ले सकें. वहीं खैरा थानाध्यक्ष अखिलेश पासवान ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि थाना दिवस का उद्देश्य ही यही है कि आम लोग सीधे प्रशासन से जुड़कर अपनी समस्या रखें और समाधान पाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
