Saran News : रोगी कल्याण समिति की बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने पर जोर
प्रखंड कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को रोगी कल्याण समिति की बैठक हुई.
पानापुर. प्रखंड कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को रोगी कल्याण समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए बीडीओ आनंद पांडेय ने कहा कि आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले इसके लिए समिति के सदस्यों को आपसी समन्वय बनाकर काम करना होगा. वही समिति की सदस्या ज्ञानती देवी ने सीएचसी के अलावे विभिन्न पंचायतों स्थित उप स्वास्थ्य केंद्रों के परिसर की साफसफाई, पेयजल, शौचालय आदि मूलभूत सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण पर बल दिया. उन्होंने कहा कि मरीजों को बेहतर सुविधा मिले इसके लिए चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों को भी अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारीपूर्वक निर्वहण करना चाहिए. बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुमार गौरव, विकास ठाकुर, नंदन कुमार, हरेंद्र मांझी, पंकज तिवारी सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
