Saran News : डॉक्टर एके पांडेय को मिला होम्योपैथी पुरोधा सम्मान
जिले के शीतलपुर कोठी निवासी डॉ अवध किशोर पांडेय को होम्योपैथिक चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए होम्योपैथी पुरोधा सम्मान से सम्मानित किया गया है.
छपरा. जिले के शीतलपुर कोठी निवासी डॉ अवध किशोर पांडेय को होम्योपैथिक चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए होम्योपैथी पुरोधा सम्मान से सम्मानित किया गया है. यह सम्मान उन्हें गोवा में आयोजित एक समारोह में प्रदान किया गया. डॉ पांडेय को सम्मानित किए जाने की सूचना पर इलाके में प्रसन्नता की लहर दौड़ गयी. जिला परिषद सदस्य करूणेश कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह, अकबरपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुभाष पांडेय, जदयू नेता राकेश मांझी, सत्येंद्र दुबे ने डॉ पांडेय के आवास पर पहुंच उन्हें बधाई दिया. उन्हें अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया भी किया गया. जिला पार्षद श्री सिंह ने बताया कि गोवा के एक पांच सितारा होटल में बैनेट होम्योपैथिक लिमिटेड की ओर से वर्ल्ड होम्योपैथिक समिट का आयोजन किया गया था. इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में खगड़िया के सांसद राजेश वर्मा, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज ब्रेट ली सहित अन्य नामचीन हस्ती मौजूद थे. समिट में डॉ अवध को सम्मानित किए जाने से क्षेत्र के गौरव में इजाफा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
