Saran News : सिद्धिविनायक के दर्शन को उमड़े श्रद्धालु

सीमावर्ती दरियापुर प्रखंड के फतेहपुर चेन पंचायत स्थित सिद्धिविनायक मंदिर में बुधवार को गणेश चतुर्थी के अवसर पर भव्य पूजा का आयोजन किया गया.

By ALOK KUMAR | August 27, 2025 8:21 PM

दिघवारा. सीमावर्ती दरियापुर प्रखंड के फतेहपुर चेन पंचायत स्थित सिद्धिविनायक मंदिर में बुधवार को गणेश चतुर्थी के अवसर पर भव्य पूजा का आयोजन किया गया. श्रद्धालु उमंग और उत्साह के साथ भगवान गणेश की आराधना करते दिखे और फिजाओं में गणपति बप्पा मोरया के उद्घोष गूंजते रहे. दिघवारा, दरियापुर, गरखा, परसा, सोनपुर, छपरा समेत राज्य के कई जिलों से आए भक्तों ने मंदिर में माथा टेका और पारिवारिक खुशहाली की कामना की. पूजा के दौरान नवयुवक पूजा समिति के दर्जनों स्वयंसेवकों ने श्रद्धालुओं की सहायता करते हुए हरसंभव सहयोग किया. दोपहर में पुजारी आदित्य, सुबोध सिंह और अक्षय के मंत्रोच्चार के बीच विधिवत पूजा अर्चना हुई. विशेष वस्त्र पहनाकर भगवान गणेश को लड्डू का भोग अर्पित किया गया. भोग के लिए बनाये गये छह लड्डू, प्रत्येक 21-21 किलो के, श्रद्धालुओं का आकर्षण बने रहे. मंदिर के निर्माणकर्ता कुंवर सिंह का ग्रामीणों ने अंगवस्त्र और माला पहनाकर स्वागत किया. मंदिर अध्यक्ष योगेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष प्रेम राय, ब्रजकिशोर सिंहा, पंचानंद सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, किशोर कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह सहित कई पदाधिकारी और ग्रामीणों ने आयोजन में सक्रिय सहयोग दिया। अभय, अभिषेक, शंकर, राज, सुमित, छोटू, मनीष, सुधीर, अतुल, सुधन, रितु, सन्नी, गणेश, बुधन, आदित्य, अंकित, राहुल, अंगद, मिट्ठू और वीरू जैसे स्वयंसेवक देर रात तक श्रद्धालुओं की सेवा में जुटे रहे. भव्य झांकी का आयोजन आज किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है