Saran News : डीलरों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, कमिशन वृद्धि को बताया ””लॉलीपॉप””

प्रखंड के खरीका पंचायत अंतर्गत कसमर स्थित रामजानकी मंदिर परिसर में मंगलवार को जन वितरण प्रणाली डीलरों की एक बैठक आयोजित की गयी.

By ALOK KUMAR | August 26, 2025 9:57 PM

सोनपुर. प्रखंड के खरीका पंचायत अंतर्गत कसमर स्थित रामजानकी मंदिर परिसर में मंगलवार को जन वितरण प्रणाली डीलरों की एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता डीलर प्रिय व्रत सिंह ने की, जिसमें बिहार सरकार द्वारा डीलरों की लंबित मांगों को अब तक पूरा न किये जाने पर रोष प्रकट किया गया. बैठक को संबोधित करते हुए फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के प्रखंड सचिव रवि रंजन सिंह सोनू ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा अन्य कर्मियों के वेतन में दोगुनी बढ़ोतरी की गयी, लेकिन डीलरों को मात्र 47 पैसे की बढ़ोतरी कर लॉलीपॉप थमा दिया गया. इससे लगता है सरकार डीलरों को बंधुआ मजदूर से भी बदतर समझती है. प्रखंड अध्यक्ष दरवेश राय ने चेतावनी दी कि जब तक डीलरों की सभी मांगें पूरी नहीं होंगी, आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि सरकार की उदासीनता को जनता के सामने उजागर किया जायेगा. डीलर सुरेश कुमार सिंह ने स्पष्ट रूप से कहा, कमिशन में दम नहीं, 30 हजार से कम नहीं ” यह नारा बैठक में गूंजता रहा. डीलरों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आगामी विधानसभा चुनाव में सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया. बैठक का समापन रामचंद्र भगत ने किया। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष रघुवंश राय, मनोज कुमार, अरविंद कुमार सिंह, सत्येंद्र सिंह, मुकेश राय, दीनदयाल चौरसिया, शैलेन्द्र कुमार सिंह, रामजी राय, चंद्रिका राय सहित सैकड़ों डीलर उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है