Bihar Crime: सारण में सड़क किनारे पोल पर झूलता मिला युवक का शव, इलाके में फैली सनसनी

Bihar Crime: सारण में सड़क किनारे पोल पर झूलता एक युवक का शव मिला है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गयी.

By Radheshyam Kushwaha | April 9, 2025 7:11 PM

Bihar Crime News: सारण जिले के मांझी प्रखंड के जई छपरा से महम्मदपुर को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग के खजुहट्टी गांव के समीप सड़क किनारे पोल पर लटका एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है. मृतक की पहचान मटियार पंचायत के खजुहट्टी के डेरा पर गांव निवासी दशरथ यादव उर्फ घूरन यादव के 19 वर्षीय पुत्र बिट्टू यादव के रूप में की गयी है. बुधवार को मॉर्निंग वॉक करने आये स्थानीय लोगों ने गमछे के फंदे में झूलते शव को देख कर शोर मचाया. घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गयी. घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुअनि मिथलेश सिंह ने दल बल के साथ पहुंच शव को पहले फंदे से नीचे उतारा तथा पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया.

प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या की चर्चा

घटना के बारे में ग्रामीण तरह तरह की अटकलें लगा रहे थे. दबी जुबान कुछ ग्रामीण प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या की चर्चा कर रहे थे. सहायक पुलिस अधीक्षक (प्रशिक्षु) सह थानाध्यक्ष संकेत कुमार ने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों से सड़क किनारे एक शव लटकने की सूचना मिली. सूचना के आधार पर शव घर से लगभग एक किलोमीटर दूर मुख्य सड़क से बरामद किया गया है. हत्या अथवा आत्महत्या मामले की सघनता से जांच की जा रही है तथा उक्त मामले के दोषियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. पो.मौत के कारणों का पता चल सकेगा. मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है. कुछ माह पहले ही गुजरात गुजरात से गांव आया था.

मटियार पंचायत में एक सप्ताह के अंदर दूसरी घटना

मटियार पंचायत के एक सप्ताह के अंदर दूसरी घटना से गांव के लोग सकते में हैं. बीते बुधवार की सुबह घटनास्थल से चंद कदम की दूरी पर स्थित जैतियां गांव में एक युवती ने भी आम के बगीचे में फंदे से झूलकर अपनी जान दे दी थी. एक सप्ताह के भीतर फंदे से झूलकर दो लोगों की हुई मौत से आसपास के गांव के लोग दहशत में हैं.

Also Read: Bihar News: छपरा में स्कूल जा रहे सात साल के बच्चे को ट्रक ने कुचला, मौत के बाद लोगों ने किया पुलिस पर पथराव