Saran News : परसा में सड़क मरम्मत कार्य में अनियमितता का आरोप, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

नगर पंचायत परसा बाजार स्थित वार्ड 13 सैदपुर शिव मंदिर से मस्जिद बाजार चौक होते हुए वार्ड 12 सैदपुर कब्रिस्तान तक चल रहे सड़क मरम्मत कार्य को लेकर गुरुवार को ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया.

By ALOK KUMAR | August 28, 2025 9:08 PM

परसा. नगर पंचायत परसा बाजार स्थित वार्ड 13 सैदपुर शिव मंदिर से मस्जिद बाजार चौक होते हुए वार्ड 12 सैदपुर कब्रिस्तान तक चल रहे सड़क मरम्मत कार्य को लेकर गुरुवार को ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कार्य में भारी अनियमितता बरती जा रही है और घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसी को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए निर्माण कार्य को बाधित करा दिया. ग्रामीण बलराम ठाकुर, सुनील भगत, नीरज कुमार सिंह, राजन कुमार सैनी, शंकर ठाकुर, बीरेंद्र सिंह, पुकार साह, संजय ठाकुर सहित अन्य लोगों ने बताया कि सड़क मरम्मत कार्य में उजला स्टोन का उपयोग नहीं किया जा रहा है. इसके बजाय हल्की गुणवत्ता वाले ईंट का इस्तेमाल किया गया है, जो मामूली चोट लगने पर ही टूटकर बिखर जा रहा है. साथ ही लाल बालू में उजला बालू की मिलावट करने का भी आरोप लगाया गया. ग्रामीणों ने कहा कि गुणवत्ता के अनुरूप पीसीसी सड़क की ढलाई नहीं करायी गयी है. बल्कि जहां पहले से अच्छी पीसीसी सड़क मौजूद है, वहां भी घटिया गुणवत्ता का कार्य कराया जा रहा है. ग्रामीणों ने नाले के अभाव की समस्या भी उठाई और सड़क किनारे नाला निर्माण की मांग की. प्रदर्शनकारी ग्रामीणों का कहना था कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जायेगा और कार्य में सुधार नहीं होगा, तब तक वे सड़क निर्माण कार्य को नहीं होने देंगे. उन्होंने स्पष्ट किया कि गुणवक्ता के साथ किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार्य नहीं होगा. ग्रामीणों ने आगे की कार्रवाई के लिए विभाग के उच्च अधिकारियों को पूरे मामले से अवगत करा दिया है. वहीं, प्रदर्शन के कारण फिलहाल सड़क मरम्मत कार्य बाधित कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है