आपदा के घड़ी में पूरी सतर्कतापूर्वक साथ खड़ी है डाक विभाग

तरैया : कोरोना वायरस को लेकर किये गये लॉकडाउन के बाद महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों से वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिये बात की और क्षेत्र की जनता की समस्या सुनी. उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को कोरोना संक्रमण से लोगों को जागरूक करने को कहा. साथ ही उन्होंने […]

By Prabhat Khabar | April 4, 2020 1:01 AM

तरैया : कोरोना वायरस को लेकर किये गये लॉकडाउन के बाद महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों से वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिये बात की और क्षेत्र की जनता की समस्या सुनी. उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को कोरोना संक्रमण से लोगों को जागरूक करने को कहा. साथ ही उन्होंने ने डाक विभाग की एआइपीपी (आधार इनेबल पेमेंट) सिस्टम के बारे में लोगों को अवगत करवाया. इस पर विस्तृत जानकारी देते हुए तरैया पोस्टल इंस्पेक्टर मृत्युंजय सिंह ने बताया कि किसी भी डाकघर में किसी भी बैंक के ग्राहकों का भुगतान उनके घर पर ही आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम के द्वारा किया जा रहा है.

कोरोना संक्रमण को देखते हुए अपनी सुरक्षा के साथ-साथ ग्राहकों की सुरक्षा का मापदंड का ख्याल रख रहे हैं. ग्राहकों को दिक्कत न हो इसके लिए गांव-गांव में अपने नेटवर्क का पूरा उपयोग कर रहे हैं. इसलिए किसी को बाहर जाने की कोई जरूरत नहीं है. आपका बैंक आपके घर पर ही उपलब्ध हो जायेगा तथा डाक कर्मचारी लोगों के घर-घर जाकर सेवा का लाभ दे भी रहे हैं. इस दौरान पोस्टल कैश ओवरसियर वेद प्रकाश सिंह, अमरनाथ सिंह, संजय सिंह, श्रीकांत सिंह, रितेश सिंह, रंजीत सिंह व श्यामा कुशवाहा एवं अन्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version