Saran News : छत पर से गिरने से महिला की मौत

भादो मास के छठ पर्व के पहले अर्ध्य के दिन अगहरा शेरपुर में एक दुःखद घटना घट गयी.

By ALOK KUMAR | August 29, 2025 9:22 PM

मढ़ौरा. भादो मास के छठ पर्व के पहले अर्ध्य के दिन अगहरा शेरपुर में एक दुःखद घटना घट गयी. एक छठ व्रती महिला अपने घर के छत से गिर कर बुरी तरह से जख्मी हो गयी जिनकी थोड़ी देर उपरांत मृत्यु हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में मातम छा गया. मृतका शेरपुर निवासी हरेन्द्र पंडित की 50 वर्षीय पत्नी उमरावती देवी बतायी गयी है. मिली सूचना के अनुसार व्रती अमरावती देवी किसी काम से घर के छत पर गयी थी. इसी दौरान छत के किनारे पर अनियंत्रित होकर छत से नीचे गिर गयी. उमरावती देवी को दो बेटी और तीन बेटे है. भरे पुरे परिवार में सभी बेटियों को शादी कर चूकी थी और एक मात्र छोटा बेटा कुंवारा था. महिला के पुत्र काम, धंधे को लेकर दुसरे प्रदेश में रहते है. घटना की सुचना के बाद सभी घर आने के लिए चल दिये है. इधर हादसे की जानकारी पर जदयू के जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू मौके पर पहुंचे. उन्होने अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए परिवार ढ़ाढ़स बंधाया. अंतिम संस्कार के लिए पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद की और आगे भी सहयोग के लिए तैयार रहने के लिए आश्वस्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है