Saran News : पचौड़र सब्जी मंडी में गणेश चतुर्थी पर 51 किलो लड्डू का लगाया गया भोग

प्रखंड के पचौड़र बाजार सब्जी मंडी में बुधवार को गणेश चतुर्थी पर गणेशजी की मूर्ति स्थापित कर व्यवसायियों, समाजसेवियों व जनप्रतिनिधियों के सहयोग से पहली बार पूजा अर्चना किया गया.

By ALOK KUMAR | August 27, 2025 8:19 PM

तरैया. प्रखंड के पचौड़र बाजार सब्जी मंडी में बुधवार को गणेश चतुर्थी पर गणेशजी की मूर्ति स्थापित कर व्यवसायियों, समाजसेवियों व जनप्रतिनिधियों के सहयोग से पहली बार पूजा अर्चना किया गया. गणेश चतुर्थी के मौके पर गणेश भगवान की प्रतिमा स्थापित कर विधिवत पूजा पाठ किया गया तथा 51 किलो लड्डू का भोग लगाया गया. गणेश चतुर्थी के मौके पर पूजा के दौरान पूरे बाजार भक्तिमय बना हुआ था. गणेश चतुर्थी पर गणेश जी ई प्रतिमा के समक्ष पूजा पाठ के दौरान व्यवसायियों, समाजसेवियों व जनप्रतिनिधियों ने माथा टेके. मौके पर पूजा समिति के सदस्य रूपेश कुमार, मुखिया विनोद सिंह, पूर्व बीडीसी नागेन्द्र प्रसाद, सचिन कुमार, संदीप कुमार कुशवाहा, अक्षय कुमार, प्रमोद सोनी, मनीष, गोलू, अर्जुन, भूपन राय समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है