पानी के लिए यात्रियों के बीच मची रही अफरातफरी

छपरा(सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन पर यात्रियों के बीच पेयजल के अफरातफरी मची रही और यात्री पीने की पानी के लिए इधर-उधर भाग-दौड़ करते रहे. गुरुवार को प्लेटफाॅर्म नंबर एक पर पूरब में स्थित नल से पानी की सप्लाइ बंद कर दिये जाने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हो गयी. पूर्वोत्तर रेलवे के […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 26, 2017 4:16 AM

छपरा(सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन पर यात्रियों के बीच पेयजल के अफरातफरी मची रही और यात्री पीने की पानी के लिए इधर-उधर भाग-दौड़ करते रहे. गुरुवार को प्लेटफाॅर्म नंबर एक पर पूरब में स्थित नल से पानी की सप्लाइ बंद कर दिये जाने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हो गयी. पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल को सर्वाधिक राजस्व देने वाले स्टेशनों में शुमार छपरा जंकशन पर अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं के विकास व विस्तार के नाम पर करोड़ों रुपये की राशि खर्च की गयी,

लेकिन यहां पेयजल संकट बरकरार है. भीषण गरमी और चिलचिलाती धूप में भी यात्रियों को पेयजल के लिए भटकना पड़ रहा है. संपन्न यात्री तो बोतल बंद पानी खरीद लेते हैं लेकिन गरीब यात्रियों को पेयजल के लिए ट्रेन से उतर कर भाग-दौड़ करनी पड़ती है. सुबह से शाम तक प्लेटफाॅर्म नंबर एक पर ट्रेनों के रुकते ही पेयजल के भगदड़ होती है.

ट्रेनों में भीड़ के कारण यात्री अलग परेशान रहते हैं. पूरब में स्थित नल बंद रहने के कारण यात्रियों को काफी आगे जाना पड़ा और वहां नल पर अधिक भीड़ रहने के कारण यात्रियों के बीच मारपीट की स्थिति बनी रही. प्लेटफाॅर्म नंबर एक पर पेयजल आपूर्ति के लिए नल की संख्या काफी कम है और नल से पानी भी कम गिरता है. इस वजह से पेयजल संकट की स्थिति गंभीर बनी हुई है. पेयजल संकट से जूझ रहे यात्री रेलवे प्रशासन को कोसते रहे. बताया जाता है कि स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्य व सुधार कार्य के कारण पूरब स्थित नल को बंद कर दिया गया है. वैसे भी प्लेटफाॅर्म नंबर एक पर यात्रियों की संख्या के अनुपात में नलों की संख्या काफी कम है.

गरमी का मौसम होने के बावजूद पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया है और यात्रियों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. दैनिक यात्री राजकुमार सिंह ने बताया कि स्टेशन पर वाइ-फाइ सेवा मुफ्त में मिल रही है, लेकिन पीने की पानी यात्रियों को खरीदने को विवश होना पड़ रहा है. छात्रा अनामिका का कहना है कि रेलवे प्रशासन की अदूरदर्शिता के कारण यात्रियों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही हैं.
क्या कहते हैं अधिकारी
पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था को बेहतर बनाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया है. अगर पेयजल आपूर्ति में लापरवाही बरतने का मामला सामने आता है, तो दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
अशोक कुमार,रेलवे जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी मंडल, पूर्वोत्तर रेलवे

Next Article

Exit mobile version