लड़ाकू विमान राफेल उड़ाने वाले पहले केंद्रीय मंत्री बने रूडी

सारण : केंद्र सरकार में केंद्रीय कौशल विकास व उद्यमिता मंत्री और बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने अपने नाम एक रिकार्ड रच डाला है. जानकारी के मुताबिक रूडी पहले ऐसे केंद्रीय मंत्री बन गये हैं जिन्होंने लड़ाकू विमान सुखोई के बाद राफेल जैसा विशेष विमान उड़ाया हो. जानकारी के मुताबिक रूडी ने राफेल उड़ाया […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 14, 2024 8:10 PM

सारण : केंद्र सरकार में केंद्रीय कौशल विकास व उद्यमिता मंत्री और बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने अपने नाम एक रिकार्ड रच डाला है. जानकारी के मुताबिक रूडी पहले ऐसे केंद्रीय मंत्री बन गये हैं जिन्होंने लड़ाकू विमान सुखोई के बाद राफेल जैसा विशेष विमान उड़ाया हो. जानकारी के मुताबिक रूडी ने राफेल उड़ाया साथ ही उसके साथ कलाबाजियां भी की. एयर शो में रूडी ने 22 हजार फिट की ऊंचाई पर यह करतब दिखाया. सूत्रों की माने तो वे कुल आधे घंटे से ज्यादा आसमान में रहे.

रूडी ने मीडिया से बातचीत में अपना अनुभव शेयर करते हुए कहा कि उनके लिए यह एक रोचक अनुभव रहा. विमान उड़ाना काफी रोमांचक रहा और उन्होंने इसे काफी इंज्वॉय किया. गौरतलब हो कि राफेल फ्रांस में निर्मित वह विमान है जो अपने साथ अपने वजन का ढाई गुना वजन लेकर उड़ सकता है.

Next Article

Exit mobile version