Saran News : डीएम ने विधानसभा चुनाव के लिए अफसरों को बांटी जिम्मेदारी, 22 कोषांगों के प्रभारी और नोडल तय
जिलाधिकारी ने विधानसभा चुनाव को लेकर 22 कोषांगों का गठन कर दिया है और उनके वरीय पदाधिकारी और नोडल पदाधिकारी भी तय कर दिये हैं, ताकि काम को रफ्तार दी जा सके.
छपरा. जैसे-जैसे चुनाव आयोग की चुनावी प्रक्रिया बढ़ रही है, वैसे-वैसे सारण में विधानसभा चुनाव को लेकर माहौल गरमाता जा रहा है. एक तरफ जहां सारी राजनीतिक पार्टियां अपना वोट बैंक मजबूत करने के लिए जोर आजमाइश में जुट गयी हैं, वहीं जिला प्रशासन भी अब पूरी तरह से चुनावी मूड में आ गया है. जिलाधिकारी ने विधानसभा चुनाव को लेकर 22 कोषांगों का गठन कर दिया है और उनके वरीय पदाधिकारी और नोडल पदाधिकारी भी तय कर दिये हैं, ताकि काम को रफ्तार दी जा सके. जिलाधिकारी ने यह भी कह दिया है कि कार्य में किसी तरह की लापरवाही होगी तो कार्रवाई तय है.
प्रमुख कोषांग और प्रभारी
कार्मिक कोषांग के वरीय पदाधिकारी अपर समाहर्ता इंजीनियर मुकेश कुमार और नोडल पदाधिकारी के रूप में जिला अवर निबंधन गोपेश कुमार चौधरी और सीनियर डिप्टी कलेक्टर मोहम्मद लतीफुर रहमान अंसारी होंगे. प्रशिक्षण कोषांग के वरीय प्रभार में नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडे और नोडल पदाधिकारी के रूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी निशांत किरण होंगे. इवीएम-वीवीपैट कोषांग के वरीय प्रभार में नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडे और नोडल पदाधिकारी के रूप में जिला संख्या कल्याण पदाधिकारी रवि प्रकाश होंगे. सामग्री कोषांग के वरीय प्रभार में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी प्रदीप कुमार झा और नोडल पदाधिकारी के रूप में एनइपी निदेशक सुमिता कुमारी होंगी.वाहन कोषांग वरीय प्रभार में उपविकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल और नोडल पदाधिकारी के रूप में जिला परिवहन पदाधिकारी कमर आलम होंगे. वज्रगृह सह मतगणना कोषांग के वरीय प्रभार में अपर समाहर्ता इंजीनियर मुकेश कुमार और नोडल पदाधिकारी के रूप में कोषागार पदाधिकारी कुमार विजय प्रताप और भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता मुकेश कुमार होंगे. विधि व्यवस्था व भेद्यता कोषांग के वरीय प्रभार में अपर समाहर्ता मुकेश कुमार और नोडल पदाधिकारी के रूप में विशेष कार्य पदाधिकारी मिंटू चौधरी होंगे. आदर्श आचार संहिता कोषांग के वरीय प्रभार में अपर समाहर्ता मुकेश कुमार और नोडल पदाधिकारी के रूप में विशेष कार्य पदाधिकारी राहुल कुमार होंगे.
निर्वाचन व्यय कोषांग के वरीय प्रभार में विकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल और नोडल पदाधिकारी के रूप में जिला राजगढ़ संयुक्त आयुक्त सीरिल बेक होंगे. मत पत्र डाक पत्र कोषांग के वरीय प्रभार में लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी प्रदीप कुमार झा और नोडल पदाधिकारी के रूप में जिला पंचायती राज पदाधिकारी शशि कुमार और सहायक कोषागार पदाधिकारी संजय कुमार सुमन होंगे. नाम निर्देशन कोषांग के वरीय प्रभार में एडीएम मुकेश कुमार और नोडल पदाधिकारी के रूप में अप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल होंगे.प्रेक्षक कोषांग के वरीय प्रभार में नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडे और नोडल पदाधिकारी के रूप में जिला अवर निबंधन पदाधिकारी गोपेश कुमार चौधरी होंगे. मीडिया, सोशल मीडिया और एमसीएमसी कोषांग के वरीय प्रभार में उप विकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल और नोडल पदाधिकारी के रूप में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रविंद्र कुमार होंगे. केंद्रीय अर्धसैनिक बल कोषांग के वरीय प्रभार में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी और नोडल पदाधिकारी के रूप में भूमि सुधार उपसमाहर्ता आलोक राज तथा सहायक आयुक्त मद्य निषेध केशव कुमार झा होंगे.
कंप्यूटराइजेशन एवं साइबर सुरक्षा आईटी कोषांग के वरीय प्रभार में उप विकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल और नोडल पदाधिकारी के रूप में तारिणी कुमार, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी होंगे। कर्मचारी कल्याण कोषांग के प्रभार में नगर आयुक्त और नोडल पदाधिकारी के रूप में जिला कल्याण पदाधिकारी सुरेश कुमार होंगे. शिकायत निवारण, वोटर हेल्पलाइन और सी वीजिल कोषांग के वरीय प्रभार में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी और नोडल पदाधिकारी के रूप में उपनिदेशक पूजा कुमारी तथा सीनियर डिप्टी कलेक्टर जेबा अर्शी होंगी. कम्युनिकेशन कोषांग के प्रभार में नगर आयुक्त और नोडल पदाधिकारी एनईपी सुमिता कुमारी होंगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
