कोहरे से पूर्वोत्तर रेलवे ने किया बिहार की तीन ट्रेनों को रद्द

छपरा : कोहरे को लेकर रेलवे प्रशासन ने प्रमुख ट्रेनों के फेरों में भी कटौती कर दी है. छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस का भी फेरा घटा दिया गया है, जिससे थावे-कप्तानगंज के रास्ते लखऊ यात्रा करनेवाले यात्रियों की परेशानी बढ़ गयी है. पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 16 दिसंबर से तीन फरवरी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 19, 2019 6:25 AM

छपरा : कोहरे को लेकर रेलवे प्रशासन ने प्रमुख ट्रेनों के फेरों में भी कटौती कर दी है. छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस का भी फेरा घटा दिया गया है, जिससे थावे-कप्तानगंज के रास्ते लखऊ यात्रा करनेवाले यात्रियों की परेशानी बढ़ गयी है. पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 16 दिसंबर से तीन फरवरी तक गोरखपुर से रोजाना चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन निरस्त रहेगी. सोमवार को 12595 तथा बुधवार और शुक्रवार को 12571 हमसफर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

फेरा कम होने वाली कुछ प्रमुख ट्रेनें
11124 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस 16, 19, 23, 26, 30 दिसंबर व 02, 06, 09, 13, 16, 20, 23, 27, 30 जनवरी को नहीं चलेगी.
11123 बरौनी -ग्वालियर एक्सप्रेस 17, 20, 24, 27, 31 दिसंबर व 03, 07, 10, 14, 17, 21, 24, 28 एवं 31 जनवरी को नहीं चलेगी.
15705 कटिहार-दिल्ली एक्सप्रेस 19, 26 दिसंबर व दो, नौ 16, 23 एवं 30 जनवरी को नहीं चलेगी.
15706 दिल्ली-कटिहार एक्सप्रेस 20, 27 दिसंबर व तीन, 10, 17, 24 एवं 31 जनवरी को नहीं चलेगी.
15054 लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस 17, 19, 21, 24, 26, 28, 31 दिसंबर व दो, चार, सात, नौ, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28 एवं 30 जनवरी को नहीं चलेगी.
15053 छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस 18, 20, 22, 25, 27, 29 दिसंबर व एक, तीन, पांच आठ, 10, 12, 15, 17, 19, 22, 24, 26, 29 एवं 31 जनवरी को नहीं चलेगी.
गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस 18, 20, 25, 27 दिसंबर व एक, तीन, आठ, दस, 15, 17, 22, 24, 29 एवं 31 जनवरी को निरस्त रहेगी. 12572 आनंद विहार टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस 19, 21, 26, 28 दिसंबर तथा दो, चार, नौ, 11, 16,18, 23, 25, 30 31 जनवरी एवं एक फरवरी को नहीं चलेगी. 12595 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस 16, 23, 30 दिसंबर व छह, 13, 20, एवं 27 जनवरी को नहीं चलेगी.12596 आनंद विहार टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस 17, 24, 31 दिसंबर व सात, 14, 21 एवं 28 जनवरी को नहीं चलेगी.

Next Article

Exit mobile version