स्कॉर्पियो की ठोकर से बच्ची की मौत, ग्रामीणों ने जाम की सड़क

मढ़ौरा : स्थानीय इसरौली के पियरपुरवां में स्कॉर्पियों की ठोकर से एक आठ वर्षीया बच्ची की मौत हो गयी. सड़क दुर्घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने गोबरिया पुल के पास व इसरौली बाजार के पास मढ़ौरा-छपरा मुख्य पथ को घंटों जाम रखा. दुर्घटना में मरी बच्ची पियरपुरवां निवासी सूरज शर्मा की पुत्री बतायी जाती […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 22, 2018 4:48 AM

मढ़ौरा : स्थानीय इसरौली के पियरपुरवां में स्कॉर्पियों की ठोकर से एक आठ वर्षीया बच्ची की मौत हो गयी. सड़क दुर्घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने गोबरिया पुल के पास व इसरौली बाजार के पास मढ़ौरा-छपरा मुख्य पथ को घंटों जाम रखा. दुर्घटना में मरी बच्ची पियरपुरवां निवासी सूरज शर्मा की पुत्री बतायी जाती है, जो अपने ननिहाल रहती थी और अपने घर चाचा की शादी में दो ही दिन पहले आयी थी. परिजनों के मुताबिक,

घटना उस वक्त घटी, जब तन्नू इसरौली बाजार से जरूरी दवा लेकर अपने घर लौट रही और तेज रफ्तार से आ रही एक अनियंत्रित स्कॉर्पियों गाड़ी की चपेट में आ गयी. इस घटना के विरोध में उग्र ग्रामीणों ने गोबरिया पुल व इसरौली बाजार के पास घंटों रोड जाम किया. बाद स्थानीय थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक रामबलेश्वर ने पहुंचकर ठोकर मारने वाली गाड़ी को जब्त करने व उसके चालक को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया.

बीडीओ अमरेश कुमार, जनसेवक अनूप कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये की सहायता राशि दी. तब जाकर रोड जाम को हटाया जा सका और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया.

घर में शादी की खुशियां बदली मातम में : मृत बच्ची के घर में उसके चाचा सुजीत कुमार का शादी था. जिसमें बच्ची अपने मां के बहुत जिद करने पर अपने ननिहाल से आयी थी. चाचा का तिलक 19 जून को बिता और 23 जून को विवाह था कि इसी बीच घर की लाडली की दुर्घटना में मौत हो गयी.
जिससे शादी की खुशियां मातम में बदल गयी.

Next Article

Exit mobile version