हत्या-आत्महत्या में चकरायी पुलिस

दुखद. पैतृक संपत्ति बेचकर पत्नी के साथ ससुराल में रहता था कृष्णा भेल्दी के सिरसा राई बड़का बगीचा में मिला शव भेल्दी (अमनौर) : भेल्दी के सिरसा राई बड़का बगीचा में पति-पत्नी का शव मिलने से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है. वहीं पुलिस के सामने भी कई अनसुलझे सवाल खड़े हो गये […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 16, 2017 3:29 AM

दुखद. पैतृक संपत्ति बेचकर पत्नी के साथ ससुराल में रहता था कृष्णा

भेल्दी के सिरसा राई बड़का बगीचा में मिला शव
भेल्दी (अमनौर) : भेल्दी के सिरसा राई बड़का बगीचा में पति-पत्नी का शव मिलने से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है. वहीं पुलिस के सामने भी कई अनसुलझे सवाल खड़े हो गये हैं. जिसे सुलझाने में शुक्रवार की देर शाम तक पुलिस बेचैन थी. शव को जहां से बरामद किया गया है, उस स्थल को देख आमजन के साथ-साथ पुलिस भी परेशान थी कि ये हत्या है या आत्महत्या. पुलिस को मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मृतक कृष्णा मांझी (65) वर्ष व पत्नी गंगा देवी (62) वर्ष की कोई संतान नहीं थी
और वे अपने पैतृक घर व संपत्ति को वर्षों पूर्व बेच कर ससुराल में रहने लगे थे. ससुराल मुजफ्फरपुर जिले के पारू प्रखंड में बताया जा रहा है. किंतु इसकी पुष्टि स्पष्ट तौर पर नहीं हो सकी है. पुलिस जानकारी प्राप्त करने का प्रयास कर रही है. इसके लिए मुजफ्फरपुर पुलिस से भी संपर्क किये जाने की बात बतायी जा रही है. वहीं एक सूत्र से जो पुलिस को जानकारी मिली है, उसके अनुसार मृतक का ससुराल गड़खा थाना क्षेत्र के रहमपुर में होने की बात कहीं जा रही है. जिसकी पुष्टि में पुलिस लगी हुई है.
क्या संतान नहीं होने के गम में की आत्महत्या
अपनी जिंदगी के आखिरी पड़ाव में पहुंचने के बाद क्या संतान नहीं होने के कारण दोनों पति-पत्नी ने आत्महत्या जैसे कठोर कदम उठाने को मजबूर हुए अथवा किसी कर्ज या अन्य मानसिक तनाव की वजह से ऐसा हुआ. बताया जाता है कि दोनों अपने गांव रामपुर कला से सारा जमीन बेच कर ससुराल में ही रह रहे थे तो क्या किसी ने जमीन विवाद में ही हत्या कर आत्महत्या का रूप दिया है. यह पुलिस के लिए सवाल खड़ा कर रहा है.
स्थानीय लोग जता रहे हत्या की आशंका
घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना था कि अगर दोनों जहर खाकर आत्महत्या करते, तो छटपटाते व बेचैनी में इधर-उधर भागते. मगर इसके विपरीत दोनों के शव एक ही जगह पर पड़े थे. कपड़ों में इतना मिट्टी भी नहीं लगा था. दोनों के चप्पल व शाल एक ही स्थान पर थे. इससे ऐसा प्रतीत हो रहा था कि किसी ने दोनों की हत्या कर एक ही जगह पर शव रख दिया हो और आसपास में जहर का छिड़काव कर भारी मात्रा में जहर वाले दवा को फेंक आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गयी हो.
वहीं मौजूद कुछ लोगो का यह भी तर्क था कि किसी गहरी सोच की वजह से दोनों वापसी सहमति में तंग होकर यहां आत्महत्या कर लिये हो. दोनों पति-पत्नी अपने सारे कागजात लेकर ही क्यों निकले घर से. पंजाब नेशनल बैंक के पासबुक में हर माह किसी प्रकार का पेंशन लिखा हुआ रुपये भी आता था कृष्णा मांझी को. अब सारे कागजात व रहस्य से पर्दा पुलिस की जांच से खुलासा होगी. इस संबंध में थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या पुलिस आत्महत्या का मामला मानकर जांच कर रही है. हत्या की भी आशंका पर पुलिस का ध्यान है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version