तीन दिनों तक वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था का होगा ट्रायल

यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में प्रशासन ने उठाया कदम छपरा (सारण) : शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में प्रशासन ने तीन दिनों के प्रायोगिक तौर पर नयी वन वे ट्रैफिक सिस्टम लागू किया गया है. पहले से लागू वन वे ट्रैफिक सिस्टम से बेहतर होने पर इसे स्थायी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 15, 2017 3:53 AM

यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में प्रशासन ने उठाया कदम

छपरा (सारण) : शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में प्रशासन ने तीन दिनों के प्रायोगिक तौर पर नयी वन वे ट्रैफिक सिस्टम
लागू किया गया है. पहले से लागू वन वे ट्रैफिक सिस्टम से बेहतर होने पर इसे स्थायी रूप से लागू किया जायेगा. इस संबंध में एसपी हरकिशोर राय ने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है और यातायात प्रभारी नीलमणि को नयी यातायात व्यवस्था के प्रयोग पर प्रभावी ढंग से कार्य करने का निर्देश दिया है
.
नया वन वे ट्रैफिक सिस्टम
शहर के पश्चिम से आने वाले वाहन थाना चौक से साहेबगंज, खनुआ, करीमचक, कटहरी बाग होते हुए गांधी चौक तक जायेंगे. इसी तरह पूरब से पश्चिम जाने के लिए गांधी चौक से मेवा लाल चौक, मौना चौक, सलेमपुर चौक, नगर पालिका चौक, समाहरणालय पथ, थाना चौक, डाकबंगला रोड की ओर जायेंगे. इस नयी व्यवस्था के तहत चार पहिया वाहनों तक लागू होगा. अन्य बड़े वाहनों के लिए पहले से लागू रहेगी. इस प्रणाली को अधिक अनुकूल पाया गया तो यह जारी रहेगा. अन्यथा पुराने सिस्टम में प्रशासन लौट जायेगा.

Next Article

Exit mobile version