बालू के आक्रोशित धंधेबाजों ने जाम की सड़क

गुस्सा. पुलिस के बल प्रयोग से नाराज बालू के धंधेबाज सड़क पर उतरे डोरीगंज(छपरा) : बालू के धंधेबाजों ने दूसरे दिन भी आरा-छपरा पुल के समीप भिखारी मोड़ पर आगजनी कर छपरा-पटना मुख्य मार्ग को सुबह 10 बजे से ही जाम कर दिया . बालू के धंधेबाज सोमवार को पुलिस के द्वारा किये गये बल […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 13, 2017 4:33 AM

गुस्सा. पुलिस के बल प्रयोग से नाराज बालू के धंधेबाज सड़क पर उतरे

डोरीगंज(छपरा) : बालू के धंधेबाजों ने दूसरे दिन भी आरा-छपरा पुल के समीप भिखारी मोड़ पर आगजनी कर छपरा-पटना मुख्य मार्ग को सुबह 10 बजे से ही जाम कर दिया . बालू के धंधेबाज सोमवार को पुलिस के द्वारा किये गये बल प्रयोग का विरोध कर रहे थे. मंगलवार को भी जाम हटाने के लिए पुलिस को व्यवसायियों पर बल प्रयोग करना पड़ा. इस दौरान आंदोलनकारी व्यवसायियों का नेतृत्व कर रहे पूर्व जिला पर्षद अध्यक्ष तथा सारण ट्रक एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र राय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.वहीं व्यवसायियों के इस प्रदर्शन के नेतृत्व में शामिल दो अन्य लोगों को भी पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिए जाने की सूचना है.
इस दौरान व्यवसायियों पर लाठी चार्ज करते हुए पुलिस ने आंदोलनकारी व्यवसायियों को खदेड़-खदेड़ कर पीटना शुरू किया. इसके बाद सड़क खाली हो गया तथा उक्त पथ पर वाहनों का परिचालन दिन के करीब दो बजे से जाकर सामान्य हो गया. प्रदर्शनकारी व्यवसायियों के मुताबिक पुलिस के द्वारा शांतिपूर्ण वार्ता के बजाय सीधे लाठी चार्ज कर दिया गया. लोगों का कहना था कि पुलिस बर्बरता की हद पार गयी. घरों में घूस बड़े बुजुर्ग महिला व बच्चों को भी नहीं बख्शा. पुलिस के द्वारा पत्थरबाजी कर मकान के शीशे तोड़े जाने का भी आरोप लगाया है. बता दें कि सोमवार को जिला प्रशासन के अधिकारी बालू का उठाव करने गये थे, इसी बीच व्यवसायियोंने विरोध जताना शुरू कर दिया. इसके बाद पुलिस व धंधेबाजों के बीच झड़प हो गयी थी.

Next Article

Exit mobile version