दहेज के लिए विवाहिता की हत्या

ससुरालवालों द्वारा दहेज में दो लाख रुपये की मांग हो रही थी पिता के बयान पर ससुर नागेश्वर साह, सास मीना देवी, पति राजू साह तथा ननद पर प्राथमिकी गड़खा : मैकी कोटवा गांव में दहेज के लिए बहू की फांसी लगाकर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है. महिला की शादी ढाई […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 21, 2017 4:20 AM

ससुरालवालों द्वारा दहेज में दो लाख रुपये की मांग हो रही थी

पिता के बयान पर ससुर नागेश्वर साह, सास मीना देवी, पति राजू साह तथा ननद पर प्राथमिकी
गड़खा : मैकी कोटवा गांव में दहेज के लिए बहू की फांसी लगाकर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है. महिला की शादी ढाई साल पहले ही हुई थी. शादी के बाद से ही ससुराल वालों द्वारा दहेज में दो लाख रुपये की मांग हो रही थी, जिसपर मृतक के पिता द्वारा ससुराल वालों को काफी समझाया-बुझाया भी गया था. जलालपुर थाना क्षेत्र के नुरननगर कोठी गांव निवासी गंगा साह ने थाने के दिये आवेदन में आरोप लगाया है कि उनकी पुत्री आशा देवी की शादी दो ढाई साल पहले गड़खा थाना क्षेत्र के मैकी कोटवा पटी गांव निवासी
नागेश्वर साह के पुत्र राजू साह से हुई थी. शादी के बाद से मृतक पुत्री आशा के ससुर, सास, पति और ननद द्वारा दहेज में दो लाख रुपये की मांग करने लगे. इसकी सूचना पर सभी लोगों को काफी समझाया गया कि सामर्थ्य होने पर मांगें पूरी की जायेगी. इधर, कुछ दिन पहले आशा अपने मायके गयी थी और 10 नवंबर को मायके से ससुराल पहुंची थी. रविवार की सुबह सूचना मिली कि आशा की हत्या कर दी गयी है. जब मायके कोटवा पट्टी गये तो पुत्री आशा मृत पड़ी हुई थी.
इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस मृतक के पिता के बयान पर ससुर नागेश्वर साह, सास मीना देवी, पति राजू साह तथा एक ननद को नामजद अभियुक्त बनाते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, छपरा भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version