BJP के बिहार प्रदेश अध्यक्ष को Y कैटेगरी सिक्योरिटी, जानें कैसा होगा संजय जायसवाल का सुरक्षा घेरा

भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल को फिर एकबार Y श्रेणी की सुरक्षा दी गयी है. संजय जायसवाल को पूर्व में भी ये सुरक्षा घेरा दिया गया था जो हाल में ही वापस ले लिया गया था. अब नये संभावित खतरे को देखते हुए फिर से ये सुरक्षा दिया गया है.

By Prabhat Khabar Print Desk | October 1, 2022 12:20 PM

Bihar News: केंद्र सरकार ने वीआइपी चेहरों की सुरक्षा के मद्देनजर बड़ा फैसला लिया है. हाल में ही केंद्रीय जांच एजेंसियों द्वारा पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के खिलाफ हुई छापेमारी और फिर 5 साल के लिए बैन करने के एक्शन के बाद अब भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल की सुरक्षा कवच को मजबूत करने का आदेश दिया है. गृह मंत्रालय ने संजय जायसवाल को Y श्रेणी सुरक्षा देने का निर्देश दिया है.

आरएसएस के 5 नेताओं को केरल में सुरक्षा

संजय जायसवाल को गृह मंत्रालय की ओर से वाई सिक्युरिटी देने का फैसला लिया गया गया है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष की सुरक्षा अब फिर एकबार बढ़ा दी जाएगी. वहीं पीएफआई के टारगेट पर केरल के आरएसएस के 5 नेता थे जिनकी सुरक्षा भी बढ़ाई गयी है. सभी को वाई सिक्युरिटी में रखा जाएगा. बता दें कि संजय जायसवाल समेत बिहार के 10 भाजपा नेताओं से हाल में ही वाई सिक्युरिटी वापस ले ली गयी थी.

टारगेट बन चुके हैं संजय जायसवाल

इससे पहले अग्निपथ योजना के विरोध में हुए प्रदर्शन के दौरान जब प्रदेश अध्यक्ष को टारगेट किया गया था और उनके आवास पर हमला किया गया था तो संभावित खतरे को देखते हुए संजय जायसवाल समेत 10 भाजपा नेताओं को बिहार में वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गयी थी जो बाद में वापस कर ली गयी थी. अब फिर एकबार संजय जायसवाल वाई घेरे में रहेंगे.

Also Read: भाजपा ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने का दिया मंत्र, सुशील मोदी बोले- लालू यादव को करना होगा ये काम
क्या है विशेष सुरक्षा

बता दें कि केंद्र सरकार के द्वारा सिक्योरिटी की पांच कैटेगरी बनायी गयी है. इसमें X, Y, Y+, Z और Z+ शामिल है.  सुरक्षा एजेंसियां ये तय करती है कि किस शख्स को किस कैटेगरी की सुरक्षा दी जाए और कब वापस ली जाए. अगर किसी वीआइपी को जान का खतरा होता है तो इसे लेकर ये सुरक्षा दिया जाता है. Y श्रेणी की सुरक्षा घेरे में 11 जवान वीआइपी को कवर देते हैं. इनमें एक या कभी-कभी दो कंमाडो होते हैं और दो पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर दिए जाते हैं.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version