Samastipur News:मंदिर-मस्जिद नहीं, अपने बच्चों के लिए वोट करें: प्रशांत किशोर
प्रखंड के महंत नारायण दास उवि रायपुर के मैदान में शुक्रवार को जन सुराज के 'बिहार बदलाव यात्रा' के तहत जनसभा हुई.
Samastipur News:उजियारपुर: प्रखंड के महंत नारायण दास उवि रायपुर के मैदान में शुक्रवार को जन सुराज के ”बिहार बदलाव यात्रा” के तहत जनसभा हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजकपूर सिंह ने की. संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में जाति-पाति व मंदिर-मस्जिद से हटकर अपने बच्चों के लिए वोट करें. ताकि बिहार में जनता की सरकार बन सकें. जिन्होंने 56 इंच सीना के लिए मोदी के लिए वोट दिया था उनके बच्चों का सीना 15 इंच का हो गया है. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि बिहार के लोगों को लालूजी से सीखना चाहिए कि बच्चों की चिंता क्या होती है. जाति के नाम पर वोट दिया तो नीतीश कुमार ने जाति गणना करा दिया. पीएम मोदी बिहार के लोगों का वोट लेकर और देश भर का पैसा लेकर अपने राज्य गुजरात में फैक्ट्री लगवा रहे हैं. बिहार के युवा गुजरात जाकर उन्हीं फैक्ट्रियों में 10-12 हजार रुपये के लिए मजदूरी कर रहे हैं. कहा कि बिहार में जनता का राज स्थापित करें ताकि बुजुर्गों को 2 हजार रुपये मासिक पेंशन, बच्चों को निजी स्कूलों में मुफ्त शिक्षा और युवाओं को बिहार में ही 10-12 हजार रुपये का रोजगार मिलने लगेगा. उन्होंने कहा कि बिहार भर के ऐसे 50 लाख युवाओं को वापस बुलाकर उन्हें यहीं 10-12 हजार रुपये का रोजगार दे दिया जायेगा. सभा को पप्पू कुमार गुप्ता, पूर्व आईएएस एनटी मंडल, अधिवक्ता बसंत चौधरी, राजू सहनी, गावपुर मुखिया अजय कुमार, महाशंकर चौधरी, रिंकी कुमारी, सुनीता शर्मा, रीना देवी, निरंजन ठाकुर, रामचंद्र निषाद, रामबालक पासवान, आभा ठाकुर, वसीम राजा, प्रेमनाथ चौहान आदि ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
