Samastipur News:प्रकाश पर्व पर पटना साहिब स्टेशन पर रुकेंगी ट्रेनें

श्री गुरू गोविंद सिंह महाराज के 359वें प्रकाश पर्व के अवसर पर 19 दिसंबर से 2 जनवरी तक पटना साहिब स्टेशन पर 3 जोड़ी ट्रेनों का 2 मिनट का अस्थायी ठहराव दिया गया है

By Ankur kumar | December 3, 2025 6:28 PM

Samastipur News:समस्तीपुर : श्री गुरू गोविंद सिंह महाराज के 359वें प्रकाश पर्व के अवसर पर 19 दिसंबर से 2 जनवरी तक पटना साहिब स्टेशन पर 3 जोड़ी ट्रेनों का 2 मिनट का अस्थायी ठहराव दिया गया है. सीपीआरओ सरस्वतीचंद्र ने बताया कि इसमें 12545 रक्सौल-लोकमान्य तिलक कर्मभूमि एक्सप्रेस 23.57/23.59 बजे, 12546 लोकमान्य तिलक-रक्सौल कर्मभूमि एक्सप्रेस 22.49/22.51 बजे रुकेगी. 12577 दरभंगा-मैसूर बागमती एक्सप्रेस 19.41/19.43 बजे,12578 मैसूर दरभंगा बागमती एक्सप्रेस 10.23/10.25 बजे, 12435 जयनगर-आनंद विहार गरीबरथ एक्सप्रेस 17.49/17.51 बजे और 12436 आनंद विहार जयनगर गरीबरथ एक्सप्रेस 06.08/06.10 बजे रुकेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है