Samastipur News:ड्यूटी पर आने के दौरान उप डाकपाल के साथ मारपीट

लोगो द्वारा बाइक रुकवा कर उनके व उनके बेटे के साथ मारपीट करते हुए मोबाइल छीनने का प्रयास किया गया.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | December 20, 2025 7:18 PM

Samastipur News:दलसिंहसराय : स्थानीय डाकघर के उप डाकपाल के साथ शनिवार को ड्यूटी आने के दौरान थाना क्षेत्र के केवटा के पास कुछ अज्ञात लोगो द्वारा बाइक रुकवा कर उनके व उनके बेटे के साथ मारपीट करते हुए मोबाइल छीनने का प्रयास किया गया. इस संबंध में दलसिंहसराय डाकघर के उप डाकपाल सुशील कुमार गिरि ने पुलिस को घटना कि सूचना देते हुए बताया कि वह विद्यापतिनगर में रहते हैं. रोजाना की तरह शनिवार को अपने बेटे के साथ ड्यूटी पर दलसिंहसराय आ रहे थे. इसी दौरान केवटा से पहले पेट्रोल पम्प के पास पहले से चार चक्का वाहन लगा कर खड़े कुछ असामाजिक तत्व के लोगों ने बाइक को पहले रुकवाया. फिर मारपीट करने लगे. उन्हीं में से कुछ बदमाश बोला कि गाड़ी से डंडा निकालो इसको मारना है. मारपीट की शोरगुल सुन आसपास के लोग जब तक जुटे तब तक सभी बदमाश मारपीट करते हुए गाड़ी में बैठ कर फरार हो गये. वहीं जाते- जाते मोबाइल भी छीनने का प्रयास किया. परन्तु मोबाइल नहीं छीन पाये. वे कौन थे नहीं पता. वहीं थाना पर आवेदन देने पहुंचे तो मौजूद पुलिस अधिकारी द्वारा बताया गया कि थानाध्यक्ष मीटिंग में है शाम में आइयेगा. इस संबंध में डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि घटना के संबंध में फोन पर जानकारी मिली है. आवेदन अभी तक नहीं दिया गया है. पुलिस हर बिंदु पर छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है