Samastipur : नल-जल अनुरक्षकों का निगम कार्यालय पर धरना
नगर निगम कार्यालय पर गुरुवार को धरना-प्रदर्शन किया.
समस्तीपुर . पंचायती राज विभाग से चयनित नल-जल अनुरक्षक को नगर निगम में यथावत रखने सहित सात सूत्री की मांग को लेकर अनुरक्षक संघ जिला इकाई के बैनर तले नगर निगम कार्यालय पर गुरुवार को धरना-प्रदर्शन किया. धरना स्थल पर संगठन के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार कुशवाहा की अध्यक्षता में प्रतिरोध सभा हुई. इसमें वक्ताओं ने लंबित मांगों पर चर्चा करते हुए कहा कि नगर निगम के पुराने वार्डों में पहले पंचायती राज विभाग के द्वारा नल जल अनुरक्षक को काम पर लगाया गया था. उसे स्थानान्तरण कर निगम के वार्डों में यथावत काम पर लगाने की मांग की. अनुरक्षक को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने. मानदेय भुगतान की मांग की. इसके उपरांत एक प्रतिनिधि मंडल ने मेयर व नगर आयुक्त को मांगों का स्मार पत्र दिया. मौके पर संगठन सचिव विष्णुदेव महतो, भाकपा माले जिला स्थाई कमेटी सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, आसिफ होदा, मनोज कुमार दास, मुकेश कुमार महतो, दिलीप कुमार, अजय पासवान, रवि कुमार, उमेश कुमार राय, अरुण कुमार राय आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
