Sarairanjan Election Result 2020: सरायरंजन से विजयी हुए जेडीयू के विजय कुमार चौधरी

Sarairanjan Vidhan Sabha Election Result 2020, News Updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में समस्तीपुर जिला के विधानसभा क्रम संख्या 136 सरायरंजन सीट पर जदयू-राजद के बीच कांटे की टक्कर में जेडीयू के विजय कुमार चौधरी विजयी हुए.

By Prabhat Khabar Print Desk | November 11, 2020 12:43 AM

Sarairanjan Vidhan Sabha Election Result 2020, News Updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में समस्तीपुर जिला के विधानसभा क्रम संख्या 136 सरायरंजन सीट पर जेडीयू के विजय कुमार चौधरी ने जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अरबिंद कुमार सहनी को 3624 मतों के अंतर से हरा दिया है. विजय कुमार चौधरी को कुल 72666 मत प्राप्त हुए हैं, जबकि दूसरे स्थान पर रहे अरबिंद कुमार सहनी को 69042 मत मिले.

सरायरंजन विधानसभा सीट पर जदयू ने विजय कुमार चौधरी को अपना उम्मीदवार बनाया था. वहीं, महागठबंधन की ओर से राजद के अरविंद कुमार साहनी मैदान में थे. सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र से अब तक विधायक बनने वाले तीन नेता राज्य सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल हो चुके हैं.

पिछले चुनावों की बात करें, तो 2015 में जेडीयू के उम्मीदवार विजय कुमार चौधरी ने बीजेपी के रंजीत निरगुणी को मात दी थी. जेडीयू को 81055 वोट मिले थे. जबकि दूसरे नंबर पर रहे बीजेपी के रंजीत निरगुणी को 47,011 वोट मिले थे. हार का अंतर 34044 वोटों का था.

2010 के चुनाव में इस सीट से जेडीयू के उम्मीदवार विजय कुमार चौधरी विधायक चुने गए थे. उन्होंने राजद के रामश्रय साहनी को हराया था. जहां विजय कुमार चौधरी को 53946 मत मिले थे, वहीं रामश्रय साहनी ने 36389 वोट हासिल किये थे. हार का अंतर 17557 वोटों का था.

Posted By: pawan Singh

Next Article

Exit mobile version