Samastipur News:मिट्टी जांच के बाद ही बढ़ेगी उत्पादकता : एटीएम

प्रखंड के सुल्तानपुर घटहो स्थित पंचायत भवन परिसर में बुधवार को रबी किसान चौपाल आयोजित किया गया.

By Ankur kumar | December 3, 2025 6:18 PM

Samastipur News:दलसिंहसराय : प्रखंड के सुल्तानपुर घटहो स्थित पंचायत भवन परिसर में बुधवार को रबी किसान चौपाल आयोजित किया गया. कृषि कोर्डिनेटर अभिषेक कुमार गुप्त विभाग ने संचालित जनकल्याणकारी योजना भूमि संरक्षण हेतु मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना, खेती में आधुनिक यंत्रों के इस्तेमाल के लिए कृषि यंत्रीकरण योजना, रबी फसलों की बुवाई हेतु बीज विस्तार योजना, प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना, जलवायु अनुकूल खेती, फसल अवशेष प्रबंधन आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी. प्रखंड तकनीकी प्रबंधक शांता कुमार चौधरी ने किसानों को उनकी खेती को लाभकारी बनाने के उपाय के बारे में विस्तार से जानकारी दी. सहायक तकनीकी प्रबंधक अरविंद कुमार पांडेय आत्मा द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी. मौके पर किसान सलाहकार पंकज कुमार साह एवं मो. जैनुल, जनप्रतिनिधि अनिल शर्मा, राकेश कुमार, मनोज राय आदि मौजूद थे. मोहिउद्दीननगर : प्रखंड के रासपुर पतसिया पूरब पंचायत में बुधवार को आत्मा के सौजन्य से वासंतिक रबी कृषि जनकल्याण चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता किसान अजय सिंह ने की. संचालन किसान सलाहकार संजय राम ने किया. इस अवसर पर एटीएम धनंजय सिंह ने किसानों को मिट्टी परीक्षण के के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि इससे सही उर्वरक चयन कर उत्पादन बढ़ाने में मदद मिलती है. एटीएम सुधीर कुमार ने किसानों को पौधा संरक्षण के आधुनिक तरीकों जैसे ड्रोन तकनीक और समेकित कीट प्रबंधन पर विस्तार से चर्चा की. मौके सुरेश सिंह, सजीवन पासवान, पुलक कुमारी, सकली देवी, लक्ष्मी देवी, बबीता देवी, सीताराम दास, शंकर दास, बेदमिया देवी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है