Bihar News: बिहार में नाबालिग लड़की की जबरन मांग में सिंदूर डालने की कोशिश, विरोध करने पर मां-बेटी की पिटाई
Bihar News: बिहार के समस्तीपुर जिले में नाबालिग लड़की के साथ जबरन शादी की कोशिश का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पूसा थाना क्षेत्र में एक युवक ने बीच रास्ते में लड़की को रोका और उसकी मांग में जबरन सिंदूर भर दिया. विरोध करने पर मां-बेटी को बेरहमी से पीटा गया.
Bihar News: बिहार में समस्तीपुर जिले के पूसा थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार को एक ऐसी घटना घटी, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया. एक नाबालिग लड़की जब बथान से घर लौट रही थी, तभी एक युवक अपने परिजनों और अन्य साथियों के साथ पहुंचा और उसे बीच रास्ते में रोक लिया. इसके बाद उसने लड़की की मांग में जबरदस्ती सिंदूर भर दिया जैसे उसकी मर्जी, उम्र और अधिकार सब बेमानी हों.
मां की पुकार भी न सुनी, विरोध करने पर पीटा
लड़की की मां ने जब यह देखा, तो उन्होंने शोर मचाया और विरोध किया. लेकिन आरोपियों को कोई डर नहीं था. उन्होंने मां-बेटी को पकड़कर सड़क किनारे ही पीटना शुरू कर दिया. इतने पर भी जब मां चुप नहीं हुई, तो उसे बाल पकड़कर घसीटा गया. यह सब गांववालों की आंखों के सामने हुआ, जब तक कुछ लोग बीच-बचाव को आगे नहीं आए, मां-बेटी बुरी तरह पिट चुकी थीं.
पुलिस के पास पहुंची पीड़ा, दर्ज हुई FIR
घटना के बाद पीड़िता की मां थरथराती आवाज में पूसा थाना पहुंचीं और आपबीती सुनाई. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चार नामजद और सात-आठ अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. गांव में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए पुलिस ने फोर्स की तैनाती कर दी है.
थाना प्रभारी ने क्या कहा
पूसा थाना प्रभारी शंकर कुमार चौधरी ने पुष्टि करते हुए बताया कि पीड़िता की मां के बयान पर गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. आरोपी फिलहाल फरार हैं, लेकिन जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. गांव में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है.
Also Read: CM नीतीश कुमार का कटिहार दौरा फिर रद्द, इस वजह से नहीं उड़ सका मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर
