Samastipur : प्रशिक्षण को लेकर मास्टर ट्रेनर चयनित

जिले के सरकारी विद्यालयों में नवनियुक्त प्रधान शिक्षकों एवं प्रधानाध्यापकों के प्रशिक्षण की कवायद शिक्षा विभाग ने तेज कर दी है.

By ABHAY KUMAR | August 28, 2025 6:45 PM

समस्तीपुर . जिले के सरकारी विद्यालयों में नवनियुक्त प्रधान शिक्षकों एवं प्रधानाध्यापकों के प्रशिक्षण की कवायद शिक्षा विभाग ने तेज कर दी है. इस के लिए जिले के प्रत्येक शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान से एक व्याख्याता, एक इंपैनल्ड रिसोर्स पर्सन एवं एक प्रधानाध्यापक को दो दिवसीय प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण हेतु एसीआरईटी पटना भेजा गया है. संयुक्त निदेशक (प्रशासन) द्वारा राज्य के सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों के प्राचार्य को भेजे गये पत्र में इस बात का उल्लेख किया गया है कि प्रत्येक शिक्षण संस्थान के लिए एक-एक ऐसे प्रधानाध्यापक को प्रशिक्षक के रूप में चयनित करना है, जिनका विद्यालय आकर्षक हो, जो अपने ज्ञान, अनुभव एवं अपने विद्यालय प्रबंधन से अन्य विद्यालय प्रधानों तथा प्रधानाध्यापकों को प्रेरित एवं प्रभावित करने की क्षमता एवं दक्षता रखते हों. जिला शिक्षा पदाधिकारी कामेश्वर प्रसाद गुप्ता द्वारा जिले के उत्क्रमित मध्य विद्यालय लगुनियां सूर्यकंठ के प्रधानाध्यापक सौरभ कुमार को सीटीई समस्तीपुर, मध्य विद्यालय दलसिंहसराय की एचएम कुमारी विभा को पीटीईसी रामपुर जलालपुर, उमवि मिल्किया चकपोखर पटोरी के एचएम इंतखाब आलम को पीटीईसी पटोरी जबकि मध्य विद्यालय गंगापुर सरायरंजन के प्रधानाध्यापक अखिलेश ठाकुर व मध्य विद्यालय वैनी पूसा के प्रधानाध्यापक इम्तियाज अहमद को डायट पूसा के लिए चयनित कर प्रशिक्षण के लिए भेजा गया है. बताते चलें जिले में अवस्थित कर शिक्षण शिक्षण संस्थानों में दिनांक 1 से 6 सितंबर तक प्रधानाध्यापक को एवं प्रधान शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाना है. इसके लिए सीटीई समस्तीपुर में 240, डायट पूसा में 120, पीटीईसी पटोरी में 180 जबकि पीटीईसी रामपुर जलालपुर में 240 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाना है. सभी चार प्रशिक्षण संस्थानों से कुल सात व्याख्याताओं ने भी इस प्रशिक्षण में भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है