जेईई एडवांस परीक्षा : फिजिक्स हार्ड, मैथ ने उलझाया, केमिस्टी पेपर रहा आसान

आईआईटी और देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश के लिए जेईई-एडवांस परीक्षा रविवार को सम्पन्न हुई. इस परीक्षा का आयोजन दो पालियों में हुआ. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक हुई.

By Prabhat Khabar Print | May 26, 2024 11:04 PM

समस्तीपुर : आईआईटी और देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश के लिए जेईई-एडवांस परीक्षा रविवार को सम्पन्न हुई. इस परीक्षा का आयोजन दो पालियों में हुआ. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक हुई. वहीं, दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर 2.30 से शुरू हुई, जो शाम 5.30 बजे तक हुई. परीक्षार्थियों को दोनों पालियों के बीच दो घंटे का ब्रेक मिला. परीक्षा देकर निकले छात्रों ने बताया कि पेपर मॉडरेट रहा. केमिस्ट्री आसान रही, लेकिन मैथ्स ने उलझाया. फिजिक्स भी कठिन रही. हालांकि, केमिस्ट्री और फिजिक्स को लेकर परीक्षार्थियों की अलग-अलग राय भी सामने आये. किसी के लिए फिजिक्स आसान रहा, तो किसी को केमिस्ट्री का पेपर सरल रहा. लेकिन, मैथ्स में परीक्षार्थियों को समय लगा. इधर, परीक्षा केंद्र के बाहर परीक्षार्थियों के अभिभावक भीषण गर्मी के कारण परेशान होते रहे. इससे पहले सुबह सात बजे से परीक्षा केन्द्र पर रिपोर्टिंग शुरू हो गई थी. कड़ी चेकिंग के बाद परीक्षार्थियों को सेंटर में प्रवेश दिया गया. नारायणम इन्फो ऑनलाइन के निदेशक कुणाल चौधरी ने बताया कि पहली पारी का एग्जाम शुरू होने से पहले स्टूडेंट्स को पेपर-1 के लिए कम्प्यूटर और परीक्षा डेस्क सुबह 8.30 बजे अलॉट किया गया. परीक्षा शुरू होने से 25 मिनट पहले विद्यार्थियों ने अपने कम्प्यूटर पर जेईई-एडवांस्ड का रोल नंबर एवं जन्म दिनांक डालकर लॉगइन कर इंस्ट्रक्शंस पढ़ा. जेईई-एडवांस परीक्षा का कभी भी परीक्षा पैटर्न एवं मार्किंग स्कीम पहले से निर्धारित नहीं होते हैं. इसलिए कंप्यूटर पर दिए दिशा निर्देश पढ़ना जरूरी है. परीक्षा के बाद 31 मई को रेस्पांस जारी किया जाएगा. प्रोविजनल आंसर की दो जून को जारी की जाएगी, जिसके बाद आपत्तियां भी 2 जून से 3 जून तक ली जायेगी. फाइनल आंसर की 9 जून को जारी होगी. सफल विद्यार्थियों की श्रेणी-वार ऑल इंडिया रैंक जारी होगी. साथ ही परीक्षार्थियों को मोबाइल से भी मैसेज भिजवाए जायेंगे. व्यक्तिगत रैंक कार्ड जारी नहीं होंगे. देशभर की 23 आईआईटी में 17 हजार 385 सीटें हैं. इनके लिए 1 लाख 91 हजार से अधिक स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है. परीक्षा में छात्र-छात्राओं का अनुपात 65 एवं 35 फीसदी रहता है. छात्रों के मुकाबले छात्राओं की आईआईटी में सीट मिलने की संभावना रहती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version